अभिनेता अजय ने तनिष्ठा चटर्जी पर बोलते हुए कहा हैं की गोरा होना ही खूबसूरती नहीं है हमारे भारतीयों की मानसिकता में इसका गहरा असर पड़ता है हमारे भारत में सबसे ज्यादा गोरे होने वाली क्रीम ही बिकती हैं।

यह भी पढ़े :हैप्पी बर्थडे: महमूद को काम देने से कतरा गए थे किशोर

टीवी कलर्स चैनल ने तनिष्ठा चटर्जी से मांगी माफी :

  • अभिनेत्री तनिष्ठा चटर्जी से टीवी कलर्स चैनल ने माफी मांगी है।
  • तनिष्ठा को रंग के भेदभाव को लेकर टीवी शो ‘कॉमेडी नाइट्स बचाओ’ में अपमान सहना पड़ा।
  • अपनी फिल्म ‘पार्च्ड’ के प्रमोशन के लिए गयी थी।
  • कलर्स चैनल ने शो में तनिष्ठा के साथ हुई रंगभेद की टिप्पणियों को अपमान बताया है।
  • यह समाज के लिए गलत है एक्टर्स के साथ उसके रंग को लेकर भेदभाव किया जाता है।
  • तनिष्ठा के मुताबिक जब उनसे पूछा गया की अब वो कैसा महसूस कर रही हैं।
  • उन्होंने कहा की यह एक रोस्ट है लेकिन इसके अन्तेर्गत बताया गया है।
  • इस रोस्ट शो से कोई भी इसका मजाक बना सकता हैं।

इस पर तनिष्ठा ने अपने शब्दों में बोला :

  • तनिष्ठा ने कहा आज भी देश में ज्यादा बिकने वाली क्रीम फेयर एंड लवली/हैंडसम ही हैं।
  • समाज में सांवली त्वचा को लेकर आज भी बहुत सी समस्या है।
  • लोग शादी के लिए गोरें रंग के ही दुल्हे और दुल्हन ढूढते है।
  • जहां जाति को लेकर भी कई तरह की दिक्कते समाज में होती है।
  • जिस देश में सांवली त्वचा वाले लोग है इस पर मजाक बनाना रोस्ट नहीं है।

इसे भी पढ़े :तनिष्ठा मामले में महिला आयोग ने टीवी शो की निंदा की, कार्रवाई पर विचार

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें