राजधानी लखनऊ में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार के निर्देशन में चलाये जा रहे अभियान के तहत शविवार को इटौंजा पुलिस के बड़ी सफलता हाथ लगी है। यहां थाना प्रभारी शिव शंकर सिंह के आदेशानुसार वाहन चेकिंग के दौरान एक ट्रक में प्याज की बोरियों के नीचे भरकर लाई जा रही सैकड़ों पेटी अवैध अंग्रेजी पकड़ी है। पुलिस ट्रक चालक को हिरासत में लेकर थाने ले आई यहां पूछताछ कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया है।

ड्राइवर को एक नंबर देकर डिलीवरी करने को भेजा था

जानकारी के मुताबिक, पुलिस कुर्सी रोड पर महिपत मऊ क्षेत्र में चेकिंग कर रही थी। इस दौरान एक ट्रक रोककर चेकिंग की गई। तक में ऊपर करीब 10 बोरी प्याज लदा हुआ था। प्याज के नीचे करीब 250 पेटी विभिन्न ब्रांड की अंग्रेजी शराब बरामद हुई है। पूछताछ में ड्राइवर ने पुलिस को बताया कि उसे चंडीगढ़ हरियाणा से एक व्यापारी ने एक पर्ची पर मोबाइल नंबर देकर डिलीवरी करने को कहा था। वह ट्रक लेकर चला आया। लखनऊ पहुँचने पर उस व्यक्ति ने मोबाइल पर बात करने से मना कर दिया। ये बात उसने शराब की बिल्टी भेजने वाले व्यापारी को बताई। व्यापारी ने ट्रक ड्राइवर से वापस आने को कहा था। वह हरियाणा वापस जा रहा था कि पुलिस ने उसे धर दबोचा। थाना प्रभारी ने बताया कि ड्राइवर को हिरासत में लेकर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

इससे पहले बासमती चावल में भी पकड़ी जा चुकी शराब

शराब तस्करों के काले कारनामें अब पुलिस के सामने नए रूपों में लगातार आ रहे हैं। इससे पहले लखीमपुर जिला के पसगवां थाना क्षेत्र से पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर शाहजहांपुर-मोहम्मदी मार्ग पर चावल की बोरियों के नीचे छिपाकर सप्लाई के लिए जा रहे ट्रक को पकड़ा था। ट्रक की बिल्टी के अनुसार ट्रक हरियाणा के करनाल से लगभग 8,17,527 रुपये कीमत के चावल की 969 बोरियां लेकर आसाम के सिलीगुड़ी जा रहा था। चावल की बोरियों के नीचे ही हरियाणा की 387 पेटी बरामद की गई थी। जिनकी अनुमानित कीमत 25,12000 रुपये आंकी गई थी।

[hvp-video url=”https://www.youtube.com/watch?v=2XXWaMmqYO8&feature=youtu.be” poster=”https://www.uttarpradesh.org/wp-content/uploads/2018/06/Untitled-5-copy-4.jpg” controls=”true” autoplay=”true” loop=”true” muted=”false” ytcontrol=”true”][/hvp-video]

ये भी पढ़ें- लखनऊ: गोदाम में लगी भीषण आग, अफरा-तफरी का रहा माहौल

ये भी पढ़ें- अब परिवहन विभाग की 14 सेवाएं ऑनलाइन

ये भी पढ़ें- गठबंधन प्रत्याशी की जीत का भाजपा नेता के घर के बाहर जश्न, डीजे बजाया किया पथराव

ये भी पढ़ें- हरदोई में सीएम योगी: 279 ग्राम प्रधानों के साथ संवाद, toilet भगवा किये गए

ये भी पढ़ें- शाहजहांपुर: मामूली विवाद में पति ने काटी पत्नी की नाक

ये भी पढ़ें- भाजपा कार्यकर्ता नथुनी सिंह के ऊपर जानलेवा, साथी को पैर में गोली लगी

ये भी पढ़ें- लखनऊ: ट्रैफिक दारोगा ने सो रहे रिक्शा चालक को बेरहमी से पीटा

ये भी पढ़ें- जीआरपी ने एक करोड़ की मार्फीन के साथ तस्कर को किया गिरफ्तार

ये भी पढ़ें- अखिलेश यादव पुराना घर तुड़वाकर नए घर में हुए शिफ्ट

ये भी पढ़ें- महिला भाजपा नेता ने अस्पताल में डॉक्टर को चप्पल से पीटा: घटना CCTV में कैद

ये भी पढ़ें- इटौंजा: हरियाणा से तस्करी के लिए लाई जा रही 250 पति अंग्रेजी शराब पकड़ी गई

ये भी पढ़ें- कैराना उपचुनाव: पुलिस और भाजपा समर्थकों के बीच पथराव, फायरिंग

ये भी पढ़ें- शाहजहांपुर: पत्रकार पर डीएम कार्यालय के बाहर गुंडों ने किया जानलेवा हमला

ये भी पढ़ें- हरदोई: डीलर चला रहा अतरौली थाना, दर्जनों पीड़ितों की नहीं दर्ज हो रही FIR

ये भी पढ़ें- मुजफ्फरनगर: शराब पी रहे नशेड़ियों ने सिपाही पर किया हमला, वर्दी फाड़ी

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें