प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज 2 दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुँच चुके हैं. सीएम योगी ने वाराणसी पहुचंते ही अपने पहले से निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक़ सबसे पहले “संभवामि युगे युगे” नाम की पुस्तक का विमोचन किया. बता दें कि ये पुस्तक विद्या सिंह ने लिखी हैं. 

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज अपने दो दिवसीय दौरे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुँच चुके हैं. करीब 5 बजे वाराणसी पहुंचे सीएम योगी ने यहाँ विद्या सिंह द्वारा लिखी पुस्तक का विमोचन किया. “संभवामि युगे युगे” नाम की इस पुस्तक में श्री हरी के दशावतार की काव्यात्मक प्रस्तुति की गयी हैं.

पुस्तक विमोचन के बाद सीएम योगी राजघाट के लिए रवाना हो गये. जहाँ से वें मणिकर्णिका घाट पहुंचे.

बता दें कि सीएम योगी आज वाराणसी में पंचकोसी यात्रा की शुरुआत भी करने वाले हैं. इसके लिए सीएम योगी अस्सी घाट से सड़क मार्ग द्वारा कंदवा स्थित कर्मदेश्वर मंदिर के दर्शन करेंगे. उसके बाद भीमचण्डी मंदिर फिर रामेश्वर मंदिर और शिवपुर स्थित पांचों पाण्डव मंदिर जिसके बाद कपिल धारा स्थित मंदिर के दर्शन के साथ उनकी पंचकोसी यात्रा खत्म होगी.

इसके बाद सीएम योगी करीब रात 10.15 तक वापस सर्किट हाउस के लिए रवाना होंगे जहाँ उनके रात्रि विश्राम की व्यवस्था की गयी हैं.

सीएम योगी का कल का कार्यक्रम:

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दो दिवसीय वाराणसी दौरे के दूसरे दिन का कार्यक्रम.

सीएम योगी सुबह 9:50 पर सर्किट हाउस से निकलकर ट्रेड फेसिलीटेशन बड़ा लालपुर जायेंगे.

ट्रेड फेसिलीटेशन सेंटर बड़ा लालपुर में ग्राम प्रधानों के साथ ग्राम स्वराज एवं स्वच्छ भारत मिशन पर सीएम योगी चर्चा करेंगे.

जिसके बाद सुबह 11:35 बजे बड़ा लालपुर ट्रेड फेसिलीटेशन सेंटर से हेलीपैड तक के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रवाना होंगे.

गाजीपुर: दबंगों को एंटी भू-माफिया का डर नहीं, कब्जे में किया तालाब-पोखर

झाँसी: इंवेस्टर्स समिट की बैठक में उमा भारती सहित कई मंत्री हुए शामिल

गोंडा: भाजपा सांसद ने अपनी सरकार के मंत्रियों की ईमानदारी पर उठाये सवाल

अखिलेश के महल जैसे बंगले की कल्पना धन्नासेठों ने भी नहीं की: BJP नेता

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें