केन्द्रीय मानव संसाधन राज्य मंत्री और चंदौली सांसद डॉ महेंद्र नाथ पांडेय ने शनिवार को चंदौली के केन्द्रीय विद्यालय मुगलसराय में एक कार्यक्रम में शिरकत की। यहां सांसद ने एचआरडी मंत्रालय की तरफ से प्रदेश को शिक्षक प्रशिक्षण के पायलट प्रोजेक्ट की सौगात दी। पायलट प्रोजेक्ट की शुरूआत यूपी से होने जा रही है और इसके लिए वाराणसी, विंध्यांचल के सभी ब्लाक चयनित किये जायेंगे।

  • कार्यक्रम के बाद डॉ महेन्द्र नाथ पांडेय ने पत्रकारों से बातचीत में बॉलीवुड एक्टर सलमान खान को नसीहत दे डाली।
  • सांसद ने सलमान खान द्वारा पाकिस्तानी कलाकारों के समर्थन में दिए गए बयान पर अपनी प्रतिक्रिया दी।
  • केन्द्रीय मानव संसाधन राज्य मंत्री महेंद्र नाथ पाण्डेय ने कहा कि कलाकारों का हम भी सम्मान करते हैं।
  • लेकिन ऐसे मौके पर जब पूरा देश देशभक्ति में डूबा हुआ है सलमान खान को ऐसा बयान नहीं देना चाहिए।
  • केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि सलमान को पाकिस्तान से प्रेम नहीं जताना चाहिए।
  • सलमान को यह ध्यान में रखना चाहिए कि देश में उनके दर्शक पाकिस्तान से कहीं ज्यादा हैं।

दूसरे कैबिनेट विस्तार से मोदी ने वाराणसी को बनाया अभेद किला

56 इंच का सीनाः

  • वहीँ केन्द्रीय मंत्री ने पीओके भारतीय सेना की कार्यवाई की सराहना की।
  • महेंद्र नाथ पाण्डेय ने कहा कि बहुत दिनों से लोग ‘56 इंच का सीना’ पर टिपण्णी करते थें।
  • अब मोदी जी ने दिखा दिया कि 56 इंच का सीना क्या होता है।
  • उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की किसी भी नापाक हरकत को अब बर्दाशत नहीं किया जाएगा।

जानिए वो 15 चेहरे जो मोदी कैबिनेट में कर रहें हैं यूपी का प्रतिनिधित्व

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें