प्रतापगढ़ में एक महिला की आग से जलकर मौत हो गयी. मौत के बाद महिला के पिता ने दामाद सहित ससुरालीजनों के खिलाफ बेटी के हत्या का मुकदमा दर्ज करवा दिया हैं. बता दें कि महिला की एक 2 साल की बेटी हैं और इसके अलावा महिला गर्भवती भी थी.

पति सहित ससुरालीजनों पर मुकदमा दर्ज:

उतार प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में एक गर्भवती महिला की संदिग्ध हालात जलकर मौत हो गयी. महिला की 15 दिनों में डिलीवरी भी होनी थी. इस घटना के बाद जहाँ परिजनों में शोक का माहौल हैं वहीं दूसरी ओर महिला के पिता ने बेटी की मौत का आरोप ससुराल वालों पर लगाया.

मामला कोतवाली मानधाता के भगवत गंज बाजार गांव जका हैं जहाँ आज सुबह नवविवाहिता नीलम सोनी की आग से जलकर मौत हो गई. इसके बाद घर में मातम का माहौल बन गया. आनन फानन में मृतक युवती के माता पिता को सूचना दी गयी.

नीलम का मायका इलाहाबाद जिले के मऊआईमा थाना क्षेत्र के सेमरा गांव में है. बेटी की मौत की खबर मिलते ही माता पिता प्रतापगढ़ उसके ससुराल पहुँच गये.

15 दिनों में होनी थी डिलीवरी:

अचानक इस तरह बेटी की मौत के बाद माता पिता में दामाद और उसके परिवार के प्रति आक्रोश देखने को मिला, जिसके बाद उन्होंने बेटी के ससुराल वालों के खिलाफ कोतवाली मानधाता में उसकी मौत का आरोप लगाया.

नीलम के पिता ने दामाद सहित ससुर, सास, देवर और ननद के खिलाफ कोतवाली मानधाता मे मुकदमा भी दर्ज कराया है. इस मामले की खबर के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने नीलम के शव का मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

बता दें कि मृतका नीलम सोनी 25 साल की थी. 2016 में प्रतापगढ भगवत गंज के कामता सोनी के साथ उसकी साडी हुई थी. उसकी लगभग 2 साल की एक बेटी हैं. साथ ही वो गर्भवती भी थी और लगभग 15 दिन बाद उसकी डिलीवरी होनी थी.

शहीदों की शहादत पर शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड का फैसला, नहीं मनाएंगे ईद

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें