बीते शुक्रवार को बॉक्स ऑफिस पर भारतीय कप्तान और धमाकेदार बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी के जीवन पर बनी फिल्म रिलीज़ हुई है। फिल्म को दर्शकों और आलोचकों से अच्छी प्रतिक्रियाएं मिल रही है। इस बीच ऐसी प्रेरणा दायक फिल्म को धोनी के गृहराज्य झारखण्ड के बाद अब यूपी में भी टैक्स फ्री कर दिया गया है।

सीएम से मिली थी फिल्म की टीम :

  • बीते दिन ‘एमएस धोनी` को यूपी में टैक्स-फ्री करने की घोषणा प्रदेश सरकार ने की है।
  • फिल्म प्रमोशन के लिए लखनऊ आई फिल्म की स्‍टारकास्ट ने सीएम अखिलेश और उनके परिवार से मुलाकात भी की थी।
  • उत्तर प्रदेश से पहले झारखंड ने भी फिल्म रिलीज से पहले ही इसे टैक्स-फ्री करने की घोषणा की थी।
  • झारखण्ड महेंद्र सिंह धोनी का गृहराज्य है और उनका पूरा परिवार यहीं रहता है।

यह भी पढ़े : तस्वीरें: 3 साल और 600 करोड़ की लागत से बना सीएम अखिलेश आलीशान ऑफिस!

  • इस मौके पर फिल्‍म के निर्माता अरुण पांडेय ने कहा कि हम सरकार व अखिलेश यादव का धन्‍यवाद करते हैं कि उन्‍होंने फिल्‍म को टैक्‍स फ्री किया है।’
  • धोनी के जीवन पर बनी यह फिल्म पहले दिन ही 21 करोड़ से ज्‍यादा का बिजनेस कर चुकी है।
  • इस फिल्म में धोनी के बचपन से लेकर भारतीय टीम का कप्तान बनने तक की पूरी कहानी दिखायी गयी है।
  • नीरज पाण्डे द्वारा निर्देशित इस फिल्म में सुशांत के साथ कियारा आडवाणी दिशा पटानी, अनुपम खेर मुख्य भूमिकाओं में है।

यह भी पढ़े : ‘गाँधी जयंती’ पर सीएम ने कई कार्यक्रमों में की शिरकत की, चलाया चरखा!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें