मुशर्रफ ने कहा कि भारत की धमकी के बदले पाकिस्तान को भी धमकी देनी चाहिए.

भारत की सख्त कार्रवाई से घबराए मुशर्रफ

  • पाकिस्तानी हरकतों से तंग आकर भारत द्वारा उठाये गए क़दमों से परवेज़ मुशर्रफ घबरा गए हैं.
  • मुशर्रफ ने कहा कि भारत की धमकी के बदले पाकिस्तान को भी धमकी देनी चाहिए.
  • बृहस्पतिवार को वाशिंगटन आइडियाज फोर में मुशर्रफ ने एक साक्षात्कार में यह बातें कही.
  • उन्होंने कहा कि भारत अपने समय के अनुसार हम पर हमला करने की धमकी दे रहा है.
  • यह बात किसी और ने नहीं, बल्कि प्रधानमंत्री, रक्षा मंत्री, सैन्य जनरल और सैन्य संचालन महानिदेशक ने कही है.
  • यह एक गंभीर मामला है.
  • पूर्व राष्ट्रपति ने कहा कि भारत को अपनी पसंद के समय और स्थान पर हमला करने जैसी धमकी नहीं देनी चाहिए .
  • उन्होंने आरोप लगाया कि इससे युद्ध की स्थिति बनेगी, इसलिए ऐसा न किया जाये.
  • पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति जनरल परवेज़ मुशर्रफ ने कहा कि पाकिस्तान को भारत की धमकी का जवाब देना चाहिए.
  • पूर्व सैन्य शासक ने दावा किया कि युद्ध का उन्माद पैदा करने वाला भारत है, पाकिस्तान नहीं.
  • पाकिस्तानी पूर्व राष्ट्रपति के बयानों से ये साफ है कि खुद मुशर्रफ भी भारत की धमकी को लेकर गंभीर है.
  • पाकिस्तान में डर का माहौल भी साफ़ नज़र आ रहा है.

यह भी पढ़ें: हाफिज सईद चला रहा है पाकिस्तान- तारिक फ़तेह

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें