काशी नगरी वाराणसी में आज इंटरनेशनल योगा डे यानी की 21 जून पर लोग योग के कई रंग में रंगे हुए है. खासकर काशी में योग महोत्सव के अनगिनत रंग सुबह की किरणों के बीच दिखे.

वाराणसी में योग प्रेमियों का सैलाब:

आज महिलाएं-बच्चों के साथ युवा-बुजुर्ग भी अपने घरों से योग के लिए निकले. हिंदू-मुलसमान सभी भारतीय योग की ताकत का एहसास बटोरने के लिए गंगा तटों से लेकर पार्कों, उद्यानों, खेल मैदानों, स्कूल कॉलेज परिसरों में ध्यान, प्राणायाम, आसन की विविध मुद्राओं में लीन नजर आए.

पीएम के संसदीय क्षेत्र का कोना-कोना अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की रौनक से गुलजार हुआ पड़ा है. इस महोत्सव को साकार करने के लिए महीने भर से अभ्यास में जुटीं महिलाओं, बच्चों, युवाओं और बुजुर्गों का उत्साह देखते बना है.

उत्सव जैसे माहौल में सिगरा स्टेडियम, शहीद उद्यान, बीएचयू, काशी विद्यापीठ, संस्कृत विश्वविद्यालय, यूपी कॉलेज, आईएमए, छावनी, एयर फोर्स परिसर से रामनगर के किला राजपथ तक लोगों ने अलग-अलग योग क्रियाओं का अभ्यास किया और साथ ही योग को जीवन में अपनाने का संकल्प लिया.

जगह जगह लगे योग शिविर:

बता दें की शहर भर में हर छोटी-बड़ी जगहों पर योग शिविर आयोजित किये गये है. आयोजित योगशाला में शहरवासियों की भीड़ उमड़ पड़ी है और हर किसी के अंदर योग को लेकर उत्साह देखते बन रहा है. लोगों के लिए योगशाला और भी ज्यादा अच्छी तब हुई जब भजनों के मधुर संगीत के बीच लोगों ने पूरे उत्साह से योगाभ्यास किया. योगशाला की शुरुआत सुबह 6:30 बजे से हुई थी.

विश्व योग दिवस पर संस्कृत विश्वविद्यालय, इंटर कॉलेजों, स्कूलों, सामाजिक संस्थाओं की ओर से आयोजित योग शिविर में साधकों का रेला उमड़ा रहा. अलग-अलग आसन के माध्यम से लोगों ने योग क्रियाओं को अपनाने और इसके प्रति लोगों को जागरूक करते रहने का संकल्प लिया है.

यहाँ तक की पुलिस लाइन और 39 जीटीसी में अधिकारियों ने अपने मातहतों के संग योग किया. इसमें वाराणसी एसएसपी, एडीजी, आईजी वाराणसी सहित तमाम अधिकारी शामिल थे.

अंतराष्ट्रीय योग दिवस: CM संग राजनाथ सिंह और राज्यपाल ने किया योगा

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें