मंगलवार रात जम्मू से पुणे जा रही झेलम एक्सप्रेस के 10 डिब्बे पटरी से उतर गए | इस हादसे में दो यात्रियों के घायल होने की खबर मिली है | रेलवे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि पटरी से उतरी बोगियों को काटकर बाकी ट्रेन को पुणे रवाना कर दिया गया है. मौके पर पहुंची टीम द्वारा राहत और बचाव कार्य जारी है. घायलों को इलाज के लिए लुधियाना के सिविल अस्पताल भेज दिया गया है.

पंजाब में फिल्लौर के पास हुआ ये रेल हादसा

  • फिरोजपुर के डिविजनल रेलवे मैनेजर अनुज प्रकाश के अनुसार यह हादसा  पंजाब में फिल्लौर के पास हुआ.
  • उन्होंने ने बताया की हादसा रात करीब तीन बजकर पांच मिनट पर हुआ
  • झेलम एक्सप्रेस जम्मू से पुणे की ओर जा रही थी.
  • बताया जा रहा है कि‍ हादसा सतलुज दरिया से महज 50 मीटर की दूरी पर हुआ है.
  • हादसे के बाद 4 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है
  • ये ट्रेनें जालंधर-नई दिल्ली इंटरसिटी ( 14682 ),अमृतसर-नई दिल्ली इंटरसिटी( 12460 ),
  • अमृतसर-हरिद्वार जनशताब्दी( 12054 )और अमृतसर- चंडीगढ़ सुपरफास्ट ( 12242) हैं
  • रेलवे के एडीजी अनिल सक्सेना ने कहा कि वरिष्ठ अधिकारियों, मेडिकल और बचाव की टीमें मौके पर पहुंच चुकी हैं.
  • राहत और बचाव कार्य की टीम ने घायलों को उपचार के लिए  लुधियाना के सिविल अस्पताल भेज दिया है

अन्य ख़बरों में

 

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें