उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज दिल्ली के लिए रवाना हो रहे है. सीएम योगी अपने दिल्ली दौरे के दौरान स्वयं सेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत से मुलाक़ात करेंगे. सीएम योगी और संघ प्रमुख की मुलाक़ात झंडेवालान के उदासीन आश्रम में होगी. इस दौरान कई बड़े नेता भी मौजूद रहेंगे. 

मोहन भागवत के साथ बैठक:

प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज दिल्ली दौरे पर हैं. मुख्यमंत्री सुबह 8 बजे दिल्ली के लिए रवाना हो चुके हैं. वे अपने दिल्ली दौरे के दौरान स्वयं सेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत से मुलाकात करेंगे.

उनके इस दौरे को आगामी चुनाव से भी जोड़ कर देखा जा सकता हैं. बता दें कि सीएम योगी और संघ प्रमुख मोहन भागवत की मुलाक़ात झंडेवालान के उदासीन आश्रम में होगी. सीएम योगी स्वामी अवधेशानंद गिरि के आश्रम में जायेंगे.

इस दौरान संगठन के अन्य पदाधिकारी भी बैठक में शामिल होंगे. 2019 के चुनाव के चलते सीएम योगी और संघ पदाधिकारी के बीच आज की बैठक अहम मानी जा रही.

वहीं मोहन भागवत सीएम योगी से मुलाकात के बाद हरिद्वार के लिए रवाना हो जायेंगे, जहाँ वे संतों से मिलने वाले हैं.

इसके अलावा सीएम योगी की सुरेश भैया से मुलाकात होगी. दोपहर 1 बजे तक राजधानी लखनऊ वापस आना प्रस्तावित है.

भाजपा 26 जून को लोकतंत्र रक्षक सेनानियों का करेगी सम्मान

 प्रभु राम की कृपा से मंदिर बनेगा- CM योगी

2019 के चुनाव के पहले ही शुरू होगा राम मंदिर का निर्माणः डॉ वेदांती

लौट आया चोटी कटवा ! सोते समय कटी युवती की चोटी

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें