पाकिस्तान को आतंकवाद का प्रायोजक देश घोषित करने की मांग करने वाली याचिका को लेकर रिकॉर्ड बन गया है। लगभग 6 लाख लोगों के दस्तखत के बाद यह अमेरिका में सबसे लोकप्रिय याचिका बन गयी है।

बनी अब तक की सबसे लोकप्रिय व्हाइट हाउस याचिका :

  • उरी हमले के बाद से पाकिस्तान को आतंकवाद का प्रायोजक देश घोषित करने की अपील की गयी थी।
  • बताया जा रहा है यह याचिका अमेरिका के वाइट हाउस की वेबसाइट द्वारा की गयी थी।
  • इस वेबसाइट पर जाकर अपने हस्ताक्षर करने होते हैं जिसे विश्व में कोई भी देश का नागरिक कर सकता है।
  • बताया जा रहा है कि इस याचिका पर अब तक करीब 6,13,830 लोगों ने हस्ताक्षर किए।
  • इस याचिका पर कल दोपहर तक हस्ताक्षरों की संख्या 51,939 थी जो बढ़कर 6,65,769 पहुंच गई है।
  • जिसके बाद से यह अब तक की सबसे लोकप्रिय व्हाइट हाउस याचिका बन गई है।
  • आपको बता दें कि किसी भी व्हाइट हाउस याचिका ने अभी तक 3.5 का आंकड़ा पार नहीं किया है।
  • यह संभव है कि याचिका बंद करने से पहले हस्ताक्षरों को विधिवत सत्यापन कर संख्या में शामिल किया था।
  • आपको बता दें कि ऐसा होने पर फर्जीवाड़ा किए जाने की आशंका कम हो जाती है।
  • याचिका ने ओबामा प्रशासन की प्रतिक्रिया हासिल करने के लिए आवश्यक एक लाख की संख्या की सीमा पार की ली है।
  • साथ ही व्हाइट हाउस की ओर से इस याचिका पर निर्धारित 60 दिनों के समय में आधिकारिक प्रतिक्रिया मिलने की उम्मीद है।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें