उत्तर प्रदेश के मेरठ जिला में हरिद्वार से दिल्ली जा रही नंदादेवी एक्सप्रेस डिरेल करने की थी साजिश किये जाने का मामला प्रकाश में आया है। बताया जा रहा है कि ट्रेन के ड्राइवर ने साजिश की आशंका होते ही ट्रेन को पहले ही रोक लिया और एक बड़ी घटना होने से बचा लिया। ट्रेन के अचानक खड़े होने से यात्रियों में बेचैनी हुई तो उन्होंने नीचे उतर कर माजरा देखा तो उनके होश उड़ गए। रेलवे ट्रैक पर लोहे के गाटर डाले गए थे। घटना की जानकारी मिलते ही रेलवे के अधिकारियों के हाथपांव फूल गए।

आनन-फानन में मौके पर एसएसपी राजेश पांडेय पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। इसके बाद रेलवे अधिकारी और जीआरपी भी मौके पर पहुंची और मामले की पड़ताल में जुट गई। रेलवे के अधिकारियों ने रेलवे ट्रैक से गाटर हटवाकर ट्रेनों का संचालन शुरू करवाया। अधिकारियों ने आशंका जताई है कि ये ट्रेन पलटने की साजिश थी, लेकिन पायलेट की सूझबूझ से एक बड़ा हादसा होने से बच गया। घटनास्थल से 20 मीटर दूर ही IOC का डिपो है। फिलहाल पूरे मामले की पड़ताल की जा रही है।

ये भी पढ़ें- 

युवती को लव जिहाद में फंसाकर बंधक बनाकर मस्जिद में कराया धर्म परिवर्तन

जनता का भरोसा जीतकर अपराध पर नकेल कसने में भरोसा: कलानिधि नैथानी

लखनऊ विश्वविद्यालय में बिना आइकार्ड नहीं मिलेगा प्रवेश

पूर्व बसपा विधायक वारिस अली की मौत, संदिग्ध परिस्थितियों में तालाब में मिला शव

संगीत सोम की मैंगो पार्टी में लीजिये आम के साथ हुक्के की कश का मजा

ससुराल और मायके पक्ष के बीच कई राउंड फायरिंग में दो महिलाओं की मौत

पुराने लखनऊ को तीन पुलों के लिए मिले 274 करोड़ रुपये, राजनाथ करेंगे शिलान्यास

गोरखपुर: जिला जेल (कारागार) में एसएसपी और डीएम ने किया औचक निरीक्षण

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें