आरजेडी के पूर्व बाहुबली सांसद शहाबुद्दीन को भले ही आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद का कट्टर समर्थक माना जाता हो, लेकिन अब शहाबुद्दीन के समर्थक ही लालू प्रसाद को पार्टी से बाहर निकालने का फैसला लिया है.

शहाबुद्दीन के समर्थकों ने बुलाई आपात बैठक-

  • आरजेडी से जुड़ी ये खबर सुनकर आप हैरान हो जाएगा, पर ये सोलह आना सच है.
  • शहाबुद्दीन को आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद का कट्टर समर्थक माना जाता है.
  • लेकिन शहाबुद्दीन के समर्थकों ने ही लालू प्रसाद को पार्टी से बाहर निकालने का फैसला लिया है.
  • शहाबुद्दीन मुक्ति आंदोलन की आपात बैठक में कार्यकर्ताओं ने लालू प्रसाद पर कई गंभीर आरोप लगाए.
  • कार्यकर्ताओं का मानना है कि लालू प्रसाद ने एक सोची समझी साजिश के तहत शहाबुद्दीन की जमानत को रद्द करवाया.

लालू को पार्टी से निकालने में बनी सहमति-

  • कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि लालू प्रसाद के कारण पार्टी अपने पुराने जनाधार को खोती जा रही है.
  • उनके ही कारण पार्टी की विश्वसनीयता में भी कमी आई है.
  • बैठक में कार्यकर्ताओं ने सर्वसम्मति से लालू प्रसाद को पार्टी से बाहर निकालने का एक प्रस्ताव लाया.
  • इस प्रस्ताव पर सभी कार्यकर्ताओं ने एक स्वर से अपनी सहमति व्यक्त की.
  • लालू प्रसाद शहाबुद्दीन के साथ यूज़ एंड थ्रो की नीति अपना रहे है.
  • बैठक में ये भी कहा गया कि अगर पार्टी उनके प्रस्ताव पर अमल नहीं करती है तो आने वाले विधानसभा चुनाव में पार्टी को करारी हार का सामना करना पड़ेगा.

यह भी पढ़ें: ‘तेजाब पीड़िताओं की दशा देखकर खून खौलता है’- मेनका गांधी

यह भी पढ़ें: ‘खिलाड़ियों के दुनिया के किसी भी कोने में खेलने का अधिकार’- साक्षी मालिक

 

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें