उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बहुजन समाज पार्टी ने रविवार को पार्टी के संस्थापक कांशीराम की पुण्यतिथि पर रैली का आयोजन किया था, जिसका संबोधन बसपा सुप्रीमो मायावती ने किया।

कांशीराम के योगदान को किया याद:

  • उत्तर प्रदेश बहुजन समाज पार्टी ने रविवार को अपने संस्थापक कांशीराम की पुण्यतिथि मनाई।
  • इस मौके पर पार्टी की ओर से राजधानी लखनऊ में रैली का आयोजन किया गया था।
  • जिसका संबोधन बसपा सुप्रीमो ने किया।
  • कार्यक्रम स्थल पर पहुंची बसपा सुप्रीमो का कार्यकर्ताओं और पार्टी के नेताओं से जोरदार स्वागत किया।
  • गौरतलब है कि, रैली में 19 ट्रेनों और 210 बसों के जरिये कार्यकर्ताओं को पूरे उत्तर प्रदेश से यहाँ लाया गया है।
  • अपने संबोधन में मायावती ने पार्टी के संस्थापक कांशीराम के योगदानों को याद किया।
  • साथ ही उन्होंने अपने विरोधियों को भी निशाने पर लिया।

बसपा, बीएसएसएसएसएस और वामदल के जन्मदाता की पुण्यतिथि:

  • कांशीराम की पुण्यतिथि पर बसपा सुप्रीमो मायावती ने कांशीराम के योगदानों को याद किया।
  • जिसमे उन्होंने कहा कि, बसपा, बीएसएसएसएसएस और वामदल के जनमदाता की पुण्यतिथि है।
  • बसपा सुप्रीमो ने आगे कहा कि, कांशीराम ने अपनी पूरी जिंदगी दलितों और पिछड़ों के लिए संघर्ष किया।
  • उन्होंने आगे कहा कि, बसपा को सत्ता में लाना कांशीराम को सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
  • बसपा सुप्रीमो ने संबोधन में कहा कि, कांशीराम को श्रद्धा सुमन अर्पित करती हूँ।
  • वहीँ कार्यक्रम में लाखों के आने के लिए मायावती ने आभार प्रकट किया।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें