निदा खान ने इस बार एक नई मुहिम शुरू कर दी है। इस बार निदा ने उन लोगों को अपने निशाने पर लिया है जिन्होंने निदा के खिलाफ फतवा जारी किया है।

दर्ज कराई शिकायत:

निदा ने बरेली एसएसपी दफ्तर पहुंचकर आलाहजहरत दरगाह से फतवा जारी करने वाले  शहर इमाम खुर्शीद आलम के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने के लिए गुहार लगाई है। निदा ने सीओ क्राइम राम प्रकाश को बताया कि उनका पति शीरान रजा आलाहज़रत परिवार से संबंध रखते है। उनका विवाह 2015 में शीरान से हुआ था वर्त्तमान में दोनों के बीच कोर्ट में कई मुकदमे चल रहे है। उसके पति शीरान उनके खिलाफ शहर इमाम खुर्शीद आलम से एक फतवा जारी करवाया जिसमे उसे इस्लाम से खारिज करने के साथ बीमार होने पर साथ नही देने , मरने पर कब्रिस्तान में दफन और जनाजे में शामिल नही होने की बात कही है। फतवे में इस बात की हिदायत दी गई निदा से लोग मिले जुले नही।

मौलिक अधिकार के खिलाफ़ है फ़तवा:

निदा ने कहा कि फतवा उसके मौलिक हनन के खिलाफ है। फतवे के चलते उनके साथ उनका परिवार भी प्रभावित हो रहा है। उन्होंने फतवा जारी करने वाले खुर्शीद आलम के साथ पति शीरान के साथ काजी अफजल रजवी के खिलाफ एसएसपी दफ्तर में शिकायत की है कि खुर्शीद के साथ अन्य दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्जकर कड़ी कार्यवाही हो।

सीओ ने मामले को गंभीरता से लिया:

सीओ रामप्रकाश ने निदा की बात को गंभीरता से लेते हुए थानाध्यक्ष बारादरी को मामले की जांच करके रिपोर्ट देने को कहा है। बता दे की तीन तलाक, हलाला पीड़िता के आलाहज़रत फाउंडेशन के नाम से संस्था चला रही है और उनके हक के लिए लड़ाई लड़ रही है तभी से कई संगठन निदा के खिलाफ हो गये है। अभी हाल में एक मुस्लिम संगठन ने निदा से नाराज होकर एक फतवा जारी किया जिसमें निदा के बाल काटने वालों को 11786 रुपये देने की बात कही थी।

सोनभद्र: लंबित जन समस्याओं पर डीएम ने रोका अफसरों का वेतन

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें