2019 के लोकसभा चुनाव को लेकर राजनैतिक दलों के बीच बयानबाजी का दौर शुरू हो गया है। एक समय में सपा के कद्दावर नेता रह चुके समाजवादी पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय महासचिव अमर सिंह की दोस्ती इन दिनों भाजपा और पीएम नरेंद्र मोदी से काफी बढ़ रही है। वे खुले मंच से पीएम मोदी की तारीफों में कसीदे पढ़ते नजर आते हैं। इसके अलावा लखनऊ में हुए पीएम मोदी के कार्यक्रम में भी वे पहुंचे थे और मोदी ने भी उनका नाम लिया था। इसे लेकर सपा के कद्दावर नेता और अमर सिंह के धुर विरोधी आजम खां ने बड़ा बयान दे दिया है।

पीएम मोदी पर बोला हमला :

सपा नेता आजम खान ने कहा कि अपनी बुराइयों को छुपाने के लिए दूसरों के गिरेबान में नही झांका जाता। जो इतराज उन पर हो रहे हैं पहले वो उनका जवाब दें। आज़म खान ने कहा कि पहले के लोग ऐसे नहीं होते, जिन पर ये बाते कर रहे हैं तो सत्ता में आते कैसे ? उन्होंने कहा कि वही काम अगर आप कर रहे हैं, जो सत्ता से जाने वालों ने किए थे तो आपको सत्ता में रहने का कहाँ अधिकार हैं ? इसलिए आप सत्ता से जाएंगे। आजम खां काफी समय से पीएम मोदी और भाजपा सरकार पर हमलावर रहे हैं।

अमर सिंह पर बोले आजम खां :

सपा नेता आज़म खान ने अमर सिंह पर हमला बोलते हुए कहा कि वे पता नहीं उद्योगपति थे या दल्ले थे क्योंकि इस तरह की बातों का राज खोलने का काम दल्लो का होता है। उन्होंने कहा कि बाथरूम में कितनी सीटें लगी हैं, बेडरूम में कितनी चादरें बदली गयी ये बताने का काम दल्लों का होता है। आज़म खान ने अंत में पीएम मोदी को नसीहत भी देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी को इस स्तर से थोड़ा दूर रहना चाहिए।

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें