उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज राजधानी लखनऊ स्थित विवेकानंद पालीक्लिनिक एंड इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंसेज में सोलर प्लांट का उद्घाटन किया. बता दें कि सीएम योगी ने विवेकानंद पालीक्लिनिक में 500केवी के सोलर पॉवर प्लांट का आज शुभारम्भ किया है. 

प्लांट को नई तकनीक से बनाया गया: 

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज निरालानगर स्थित विवेकानंद पालीक्लिनिक एंड इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंसेज पहुंचे. जहाँ सीएम योगी ने राम कृष्ण मिशन सेवाश्रम द्वारा बने नये सोलर प्लांट का उद्घाटन किया.

[hvp-video url=”https://www.youtube.com/watch?v=DJEtILUHRPM&feature=youtu.be” poster=”https://www.uttarpradesh.org/wp-content/uploads/2018/08/WhatsApp-Image-2018-08-01-at-4.15.54-PM.jpeg” controls=”true” autoplay=”true” loop=”true” muted=”false” ytcontrol=”true”][/hvp-video]

ये सोलर प्लांट 500केवी की क्षमता वाला है. बता दें कि बेसमेंट में लगे प्लांट को बाहर एक जगह पर नई तकनीक से बनाया गया है.  जिसमें सोलर प्लांट भी लगाया गया है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इसी नई तकनीक से बने प्लांट का उद्घाटन फीता काट कर किया.

सीएम के आगमन को देखते हुए काफी दिनों से रामकृष्ण सेवाश्रम में तैयारियां चल रही थी. जिसके बाद आज सीएम योगी यहाँ बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए.

भ्रष्ट अधिकारियों पर CM सख्त, 300 अधिकारियों के खिलाफ होगी कार्रवाई

एक दिन में छोटे उद्योगों को दिया जाएगा 500 करोड़ का लोन: मंत्री सत्यदेव पचौरी

आगरा: एक्सप्रेसवे की सर्विस रोड धंसने से 50 फिट गहरी खाईं में गिरी कार

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें