गृह मंत्री और लखनऊ के सांसद राजनाथ सिंह की उपस्थिति में लोक निर्माण विभाग के कार्यों के लोकार्पण और शिलान्यास कार्यक्रम संपन्न हुआ. इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उप मुख्यमंत्री सहित कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे. इस दौरान लखनऊ मंडल में 399 करोड़ की लागत के 304 कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास किया गया.

लखनऊ के 4 एलिवेटेड मार्गों का शिलान्यास हुआ:

गृहमंत्री की उपस्थि में लखनऊ के 4 एलिवेटेड मार्गों का शिलान्यास किया गया. इससे शहर के लोगों को जाम से मुक्ति मिलेगी.

शहीद पथ से एयरपोर्ट को जोड़ने वाली, गोविन्द सिंह मार्ग  पर हुसैनगंज-बांसमंडी चौराहा नाका हिंडोला चौराहा-डीएवी कॉलेज के मध्य तीन लेन फ्लाईओवर, तुलसी मार्ग (विक्टोरिया स्ट्रीट) पर हैदेरगंज  तिराहे से मीना बेकरी से पूर्व तक दो लेन फ्लाईओवर और चरक चौराह-हैदरगंज -चरक क्रासिंग विक्रम काटन मिल रोड के मध्य दो लेन फ्लाईओवर के निर्माण का शिलान्यास संपन्न हुआ.

मेधावी छात्रों की सड़क का लोकार्पण और शिलान्यास:

पहली बार राज्य के मेधावी छात्रों को सम्मानित और प्रोत्साहित करने के लिए हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के मेधावी छात्रों के घर तक सड़क का निर्माण और शिलान्यास हुआ. ये सड़क गौरव पथ के नाम से जानी जाएगी. 

6.7 करोड़ की लागत से साल 2017 के 24 मेधावी छात्रों घर तक सड़क निर्माण का लोकार्पण किया गया.

23 करोड़ के लागत से 2018 के 88 मेधावी छात्रों के लिए सड़क निर्माण का शिलान्यास किया गया.

‘सबका साथ, सबका विकास ग्राम सड़क योजना’ की पुस्तिका का विमोचन:

इस कार्यक्रम में ‘सबका साथ, सबका विकास ग्राम सड़क योजना’ की पुस्तिका का विमोचन किया गया.  यह पुस्तक लोक निर्माण विभाग ने ग्रामीण इलाकों के उत्थान के लिए 2001 और 2011 की जनगणना के अनुसार सभी राजस्व गाँवो, जिनकी आबादी 250 से अधिक है, उन्हें जोड़ने की योजना पर बनाई है.

अन्य ख़बरें:

एक हफ़्ते में छात्रों के बीच चौथी गैंगवॉर, पुलिस पर उठे सवाल

रेल मंत्री आज करेंगे मुग़लसराय स्टेशन के नए नाम का लोकार्पण

इस कांवड़ यात्रा में भोलेनाथ का गुण गान करता 6 कबूतरों का झुण्ड

मुलायम की छोटी बहू अपर्णा ने NRC पर किया भाजपा के रुख का समर्थन

लखनऊ: दो घंटे लेट लुटेरे के घर पहुंची थी पुलिस, तब तक भाग गया लुटेरा

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें