भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और रेल मंत्री पियूष गोयल चंदौली जिले के रेलवे के बाकले मैदान स्थित सभा स्थल पहुंच चुके हैं. जहाँ शाह और रेल मंत्री संग सीएम ने बटन दबा कर दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन का लोकार्पण किया.

भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष शाह का सम्बोधन:

विरोधी का दिल दहल जाये ऐसा नारा लगाओ

कार्यकर्ताओं के लिए आज महत्वपूर्ण दिन

नाम बदलने का महान काम हुआ है.

100 एकड़ जमीन पर पंडित जी की मूर्ति लगेगी.

किसानों को उनकी लागत का डेढ़ गुना समर्थन मूल्य देने का मोदी सरकार ने दिया

विपक्ष पर पलटवार:

विपक्ष डर कर एक हो गया.

यूपी के विकास के बिना देश का विकास अधुरा

पूर्वांचल के बिना यूपी का विकास अधूरा

पूर्वांचल एक्सप्रेस यूपी का भाग्य बदलने वाला है

मैं 2013 से लगातार यूपी आ रहा

बुआ भतीजा हमारे खिलाफ हो गये

राहुल गांधी भी साथ आ जाएं तो भी नहीं जीतेंगे.

सपा, बसपा और कांग्रेस पार्टी जवाब दें कि वो बांग्लादेशी घुसपैठियों को देश से निकालना चाहते हैं की नहीं

सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में एनआरसी

ममता बेनर्जी एनआरसी को नकारती हैं

राहुल गांधी बताएं एनआरसी हो या न हों

कांग्रेस पार्टी ओबीसी वर्ग को संवैधानिक दर्जा देने वाले बिल का समर्थन करे या ना करे, भारतीय जनता पार्टी ओबीसी वर्ग को उनका अधिकार दिलकार रहेगी.

सपा सरकार ने बिचौलिए रखे थे.

हमने सीधे किसान से बात की.

दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन का किया लोकार्पण:

सन 1862 में अस्तित्व में आये चंदौली स्तिथ हावड़ा – दिल्ली रेल रूट के महत्वपूर्ण स्टेशन मुग़लसराय जक्शन का नाम बदल कर पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन कर दिया गया है. जिसके लिए रेलवे ने बकायदा एक समारोह का आयोजन किया है.

इस समारोह में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, केन्द्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल संग भाजपा के कई नेता शमिल हुए हैं. कार्यक्रम चंदौली जिले के रेलवे के बाकले मैदान स्थित सभा स्थल पर आयोजित हुआ हैं.

जहाँ सीएम योगी संग अमित शाह और मंत्री पीयूष गोयल ने रिमोट का बटन दबा कर मुगलसराय जंक्शन के नाम को बदल कर पंडित दीन दयाल उपाध्याय नाम का लोकार्पण किया.

Live: पिछली सरकारों की नीयत साफ नहीं थी- सीएम योगी

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें