उत्तर प्रदेश में बढ़ रही बेरोजगारी को मुद्दा बनाते हुए एनएसयूआई के तत्वावधान में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने लखनऊ में रविवार को जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारी सीएम आवास घेरने जा रहे थे कि पुलिस ने कार्यालय से बाहर बैरिकेडिंग लगाकर रोक लिया। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने बैरिकेडिंग पर चढ़कर हंगामा किया साथ ही सरकार विरोधी नारे लगाए। इस बीच पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प भी हुई। इस दौरान पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर हल्का बल प्रयोग कर उन्हें खदेड़ने की कोशिश की लेकिन वह मानने को तैयार नहीं थे। घंटों चले हंगामे के दौरान पुलिस बैकफुट पर नजर आई। आखिरकार पुलिस ने वॉटर कैनन का प्रयोग कर कार्यकर्ताओं को खदेड़ा। पुलिस को कांग्रेस एमएलसी सहित कई कार्यकर्ताओं ने गिरफ़्तारी दी। इसके बाद प्रदर्शन समाप्त हो पाया।

जानकारी के मुताबिक, कांग्रेस की छात्र विंग नेशनल स्टूडेंट यूनियन ऑफ इंडिया (एनएसयूआई) के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने एमएलसी दीपक सिंह के नेतृत्व में रविवार दोपहर सीएम आवास का घेराव करने के लिए पैदल कूच कर दिया। कांग्रेसियों द्वारा घेराव की सूचना मिलते ही कई थानों की पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची। पुलिस ने रास्ते में ही बैरिकेडिंग लगाकर कांग्रेसियों को रोक लिया। इस दौरान कांग्रेसी बैरिकेडिंग पर चढ़कर छलांग लगाने लगे। कांग्रेसियों का ड्रामा बढ़ता देख पुलिस ने लाठियां भांजनी चालू की तो वह और उग्र हो गए। घंटो चले हंगामे के बाद भी जब कांग्रेसी पीछे नहीं हटे तो पुलिस ने वॉटर कैनन का प्रयोग कर उन्हें खदेड़ दिया।

पानी की बौछार पड़ते ही कांग्रेसी बैकफुट पर आ गए और भागने लगे। भगदड़ में कई कार्यकर्ता हल्का चोटिल भी हो गए। एमएलसी दीपक सिंह ने बताया कि प्रदेश में बेरोजगारी भयंकर है। युवा दूसरे राज्यों में भागने को मजबूर हैं लेकिन भाजपा की वर्तमान सरकार केवल जुमलेबाजी कर रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि सीएम योगी सिर्फ अपने भाषणों में भाजपा का गुड़गान गाते दिखाई देते हैं। लेकिन प्रदेश में बेरोजगारी के अलावा अपराध भी चरम सीमा पर है। प्रदर्शन के दौरान जब पुलिस एमएलसी को गिरफ्तार करके ले जाने लगी तो कार्यकर्ताओं ने पुलिस की गाड़ी रोक ली। इस दौरान कार्यकर्ताओं की पुलिस से काफी देर तक बहस भी होती रही।

ये भी पढ़ें-

लखनऊ कैश वैन लूट और गनमैन की हत्या का आरोपी विनीत तिवारी गिरफ्तार

शामली: शराब पीने को लेकर कांवरियों के दो गुटों में भिड़ंत, एक कांवरिया की मौत

लड़की बन लड़के मांग रहे थे भीख, महिलाओं समेत 19 लोग पकड़े गए

अमेठी: गोमती नदी पर पुल में दरार हादसे का भय, प्रशासन हुआ चौकन्ना

लखनऊ: दो घंटे लेट लुटेरे के घर पहुंची थी पुलिस, तब तक भाग गया लुटेरा

एक लाख का इनामी खूनी लुटेरा विनीत तिवारी अपने जीजा कवींद्र के साथ गिरफ्तार

अभियुक्त ने बताया लूट कांड और गनमैन की हत्या का पूरा घटनाक्रम

खूनी लुटेरे के डर से पांच महीने में ही डर कर भाग गया था पुलिसकर्मी

दुस्साहसिक घटना को अंजाम देकर भागने में लुटेरे ने ली थी बहनोई की मदद- एसएसपी

आजमगढ़: हत्या के लिये आया शार्प शूटर राजन पासी साथियों सहित गिरफ्तार

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें