प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कल दशहरा के मौके पर सूबे का राजधानी लखनऊ में होंगे लेकिन वे यूपी में 2017 विधानसभा चुनाव का आगाज आगरा से करेंगे। पीएम के 25 या 26 अक्टूबर को आगरा आने का कार्यक्रम तय हुआ है। यहीं से वे भाजपा की चुनावी तैयारियों को धार देने की शुरूआत करेंगे। पीएम मोदी ने दीपावली से पहले आगरा को सौगात देने की तैयारी कर ली है। इस दौरान केन्द्र सरकार गरीब आवास योजना का शुभारंभ भी करेगी।

  • भाजपा ने कोठी मीना बाजार ग्राउंड में पीएम की सभा की तैयारियां प्रारंभ कर दी हैं।
  • इस दौरान मोदी के निशाने पर उत्तर प्रदेश में होने वाला विधानसभा चुनाव भी रहेगा।
  • पीएम के दौरे को लेकर आगरा सांसद रामशंकर कठेरिया ने जानकारी दी।
  • उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री आगरा से गरीब आवास योजना का शुभारंभ करेंगे।
  • योजना के अंतर्गत गरीब और बेघर लोगों को पक्के मकान दिए जाएंगे।
  • प्रधानमंत्री का यह कार्यक्रम 25 या 26 अक्टूबर को प्रस्तावित है।
  • आधिकारिक कार्यक्रम मिलते ही सभी को सही तिथि की जानकारी दी जाएगी।
  • बरहाल भाजपा ने पीएम की रैली के लिए तैयारियां तेज कर दी है।

रामलीला में शामिल होने के लिए पीएम मोदी लखनऊ पहुंचे!

मिशन 265+ पर भाजपाः

  • उत्तर प्रदेश में जहां अन्य दलों ने कई सीटों पर प्रत्याशी घोषित कर दिये हैं।
  • वहीं भाजपा ने अभी तक अपने पत्ते नहीं खोले हैं।
  • अब पीएम की रैली के साथ ही यूपी में भाजपा के अन्य नेताओं के दौरे और सभाओं की शुरुआत हो जाएगी।
  • 2017 विधानसभा चुनावों में ज्यादा समय शेष नहीं बचा है।
  • ऐसे में 265+ सीटों का लक्ष्य तय करने वाली भाजपा अब कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती है।

वर्ल्ड चाइल्ड डे पर मोदी बोले बेटों से ज्यादा बेटियों का सम्मान हो!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें