उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिला में एक सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। यहां सारनाथ थाना क्षेत्र के कोटवां निवासी ओमप्रकाश राय ने एक राज्यमंत्री व उनके समर्थकों पर उनके पुत्र संदीप राय के अपहरण का आरोप लगाते हुए थाना में तहरीर दी है। तहरीर मिलने के बाद इस मामले में पुलिस जांच कर रही है।

संदीप के पिता ने पुलिस को दिए तहरीर में आरोप लगाया है कि 12वीं में पढ़ने वाला उनका बेटा सुबह साइकिल से स्कूल जा रहा था तभी पंचक्रोशी चौराहा के पास आए चार पहिया सवार कतिपय लोगों ने उसे जबरदस्ती गाड़ी पर बैठा लिया। गाजीपुर ले जाने के बाद धमकी दी गई। इसके बाद उसे छोड़ दिया गया। शाम को किशोर के घर पहुंचने पर परिवारवालों ने थाने में जाकर तहरीर दी। थाना प्रभारी भारत भूषण तिवारी का कहना है कि तहरीर के आधार पर जांच चल रही है। उधर, इस मामले में राज्यमंत्री का कहना है कि उन्हें इस मामले की जानकारी तक नहीं है। कहा कि उनकी बढ़ती लोकप्रियता के चलते गलत आरोप लगाया जा रहा है।

ये भी पढ़ें-

देवरिया बालिका गृह कांड: गिरिजा ने बनाया था सीबीआई पर दबाव

प्रमुख सचिव के बंगले में हो रहा था अवैध निर्माण, छावनी परिषद प्रशासन ने रुकवाया

लखनऊ: रईसजादों ने कार से कुचलकर कर दी युवक की हत्या

मेरठ में 24 घंटे के भीतर 4 कत्ल: रन बनाने को लेकर दोस्त की गोली मारकर हत्या

सीबीआई जांच में बेनकाब होंगे बड़े नाम, जिनका है गिरिजा के पीछे हाथ

फिरोजाबाद: उत्पीड़न से परेशान महिला बिजली के टावर पर चढ़ी

हमीरपुर: बसपा चेयरमैन ने घर में घुसकर सभासद सहित परिवार को पीटा

हरदोई: बेनीगंज स्वाधार गृह में फर्जीवाड़े की FIR के बाद संचालिका गिरफ्तार

लखनऊ: आलमबाग बस अड्डे पर महिला से गैंगरेप की कोशिश

आजमगढ़: हत्या के लिये आया शार्प शूटर राजन पासी साथियों सहित गिरफ्तार

 

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें