पूरे देश में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी 2018 का त्यौहार बड़े ही हर्षोउल्लास के साथ मनाया जा रहा है। हर वर्ष की तरह राजधानी लखनऊ स्थित रिजर्व पुलिस लाइन में कृष्ण जन्म के कार्यक्रम की भव्य तैयारी की गई। इस पावन त्यौहार के मौके पर पुलिस लाइन में रविवार को अपर पुलिस महानिदेशक लखनऊ जोन राजीव कृष्णा और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी ने रिजर्व पुलिस लाइन में PRV की 58 मोटरसाइकिलों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इन बाइको के जरिये शहर में घूम रहे अपराधियों पर पुलिस आसानी से शिकंजा कस पायेगी।

ADG and SSP Flagged off 58 PRV Bikes

एडीजी जोन ने बताया कि लखनऊ शहर में नागरिकों को सार्वजनिक सुरक्षा से संबंधित पुलिस एकीकृत आपात सेवायें प्रदान करने के उद्देश्य से “यूपी-100” परियोजना के अंतर्गत 58 पीआरवी दो पहिया वाहनों को रिज़र्व पुलिस लाइन लखनऊ से हरी झण्डी दिखाकर डयूटी हेतु रवाना किया गया। उन्होंने बताया कि ये दोपहिया पीआरवी वाहन सूचना प्राप्त होने पर दो पहिया वाहन संकरी गलियों, व्यस्ततम इलाकों में जहाँ चार पहिया पीआरवी को पहुंचने में समय लगता था वहां अल्प समय में पहुँचकर पीड़ित की त्वरित सहायता करेंगे जिससे रेस्पॉन्स टाइम बेहतर होगा।

एसएसपी कलानिधि नैथानी ने बताया कि उक्त सभी पीआरवी दो पहिया वाहनों की कार्यप्रणाली को आइटेक्स मुख्यालय/यूपी-100 द्वारा संचालित किया जाएगा। प्रत्येक प्रशिक्षण प्राप्त पीआरवी कर्मचारी डयूटी के दौरान हेलमेट लगायेंगे व उनके पास दो पहिया वाहन वायरलेस, एमडीटी, पीए सिस्टम, हूटर, लाइट आदि अत्याधुनिक उपकरणों से सुसज्जित रहेंगे। वितरण किये गए दो पहिया वाहनों में पूर्वी क्षेत्र को 10, पश्चिमी क्षेत्र को 12, ट्रांसगोमती क्षेत्र को 14, उत्तरी क्षेत्र को 14, ग्रामीण क्षेत्र को 8 वाहन थाना वार प्रदान किये गए हैं।

इन सर्किल को मिली दो पहिया पीआरवी

➡ हज़रतगंज – 03
➡ आलमबाग – 02
➡ कृष्णानगर – 05
➡ बाजारखाला – 04
➡ चौक – 07
➡ कैसरबाग- 01
➡ महानगर- 03
➡ गाज़ीपुर- 06
➡ अलीगंज- 05
➡ कैण्ट- 06
➡ गोमतीनगर- 08
➡ मोहनलालगंज- 02
➡ मलिहाबाद- 04
➡ बीकेटी- 02

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”Inline Related Posts” background=”black” border=”” thumbright=”yes” number=”4″ style=”grid” align=”none” displayby=”uttar_pradesh_categories” orderby=”date”]

 

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें