• मोहम्मदी खीरी में गोमती सेवा समाज द्वारा किया गया वृक्षारोपण ।
  • अमरीदेवी आदर्श घाट पर लगाए गए फूल और फलों के पेड़।
  • पौधारोपण के साथ हुआ गोमती विचार गोष्ठी का आयोजन।
  • गोमती मित्र बनकर अब अध्यापक भी बचाएंगे गोमती।
  • [penci_blockquote style=”style-3″ align=”none” author=””]इस अवसर पर गोमती सेवा समाज के मनदीप सिंह, ओमप्रकाश मौर्या, वाइल्डलाइफ फोटोग्राफर सतपाल सिंह सहित गोमती मित्र अध्यापक योगेश वर्मा, देवेश कुमार बाजपेई, अंकित गुप्ता, और छात्रों में आयुष मौर्य, प्रियांशु त्रिपाठी, गोलू मौर्या, गुरुमन सिंह, दीपू कुमार आदि उपस्थित रहे।[/penci_blockquote]
  • अभियान से जुड़े नए गोमती मित्रों ने गोमती को बचने की ली शपथ।
  • गोमती सेवा समाज के पदाधिकारियों सहित शिक्षकों व् छात्रों ने भाग लिया।
  • इस रविवार टीम गोमती द्वारा गोद लिए गए अमरीदेवी आदर्श घाट पर किया पौधारोपण.
  • सचिव मनदीप सिंह ने बताया की हमेशा एक बेहतर समाज का निर्माण करने वाले अध्यापक अब पर्यावरण को लेकर भी सजग हो रहे हैं।
  • तीन अध्यापक योगेश वर्मा, देवेश कुमार बाजपेई व् अंकित गुप्ता ने गोमती मित्र बनकर ली गोमती को बचाने की शपथ।
  • [penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”उत्तर प्रदेश की स्थानीय खबरें” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”4″ style=”grid” align=”none” displayby=”up_news_categories” orderby=”date”]
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें