[penci_blockquote style=”style-1″ align=”none” author=””]यहां आकर आत्म संतुष्टि की अनुभूति करते हैं लोग[/penci_blockquote]

जनपद ही नहीं अपितु संपूर्ण विश्व स्तर पर अपनी ख्याति अर्जित करने वाला भक्ति धाम मनगढ़ का नजारा वास्तव में जन्माष्टमी के 2 दिन पहले से देखते ही बनता है दूरदराज राज्यों से आए देश विदेश के श्रद्धालुओं व स्थानीय श्रद्धालुओं की लंबी कतारें यह दर्शाती है कि परम पूज्य कृपालुजी महाराज व उनके द्वारा संरचित भक्ति धाम मनगढ़ का गुणगान सुनकर लोग वास्तव में खींचे चले आते हैं. यहां आकर आत्म संतुष्टि की अनुभूति करते हैं. आज भक्ति धाम मनगढ़ में पहुंचने पर वहां का नजारा भव्य सजावट, चौकस पुलिस व्यवस्था, स्वयंसेवकों की लंबी कतारें, श्रद्धालुओं का तांता मनगढ़ में संगम जैसानजारा दिखाई पड़ रहा था.

[penci_blockquote style=”style-1″ align=”none” author=””]50000 से अधिक श्रद्धालुओं ने भक्ति धाम मनगढ़ पहुंचकर भव्य स्वरूप का दर्शन किया[/penci_blockquote]

सजावट के रूप में जहां श्री कृष्ण से संबंधित उनके जन्म से लेकर राक्षसों के दहन तक भव्य कंप्यूटरीकृत झांकियां लगी हुई थी वही मंदिर को पूरी तरह से झालरो फूलों से सजाकर पूरे वातावरण को खुशनुमा माहौल प्रदान किया गया था. सुबह से लेकर से लेकर रात्रि 9:00 बजे तक लगभग 50000 से अधिक श्रद्धालुओं ने भक्ति धाम मनगढ़ पहुंचकर भव्य स्वरूप का दर्शन किया अभी भी मंदिर परिसर में तरह तरह के पत्थरों द्वारा नक्काशी का कार्य जारी है और यह सिद्ध होता है कि यहां पर और भव्य विशाल मंदिर की संरचना का कार्य प्रगति पर है. बच्चों के खेलने के लिए पार्किंग की व्यवस्था ग्वालों द्वारा गायों काचरानेका बिहंगम दृश्य श्रद्धालुओं की सेवा करते स्वयंसेवक श्रद्धालुओं का मार्गदर्शन एवं सुरक्षा प्रदान करते हुए कुंडा कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक ए के मिश्रा 200 से अधिक पुलिसकर्मियों के साथ पूरे धाम में आयी भक्तों की भीड़ को नियंत्रित करते हुए अपने सहयोगियों को आवश्यक दिशा निर्देश देते नजर आए. वही जनपद व तहसील के वरिष्ठ पत्रकार साथी मेला प्रशासन का यथोचित सहयोग व मार्गदर्शन करते रहे.

[penci_blockquote style=”style-1″ align=”none” author=””]विशाल मेले का कार्यक्रम भी भक्ति धाम मनगढ़ में आयोजित किया गया है[/penci_blockquote]

भक्ति धाम मनगढ़ में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव को देखने से यह प्रतीत होता है कि वास्तव में श्री कृष्ण सजीव रूप धारणकर इस धरा पर पुनः अपने बाल लीला राक्षसी मरद्रन का नजारा प्रस्तुत कर रहे हो श्री कृष्ण जन्मोत्सव के उपलक्ष में आज विशाल मेले का कार्यक्रम भी भक्ति धाम मनगढ़ में आयोजित किया गया है. इसी क्रम में कुंडा क्षेत्र के विभिन्न क्षेत्रों में जन्माष्टमी महोत्सव की धूम मची हुई है. शकर दहा, पीथीपुर, वेदनगोपालपुर, जैसावा, नौढ़िया, ए मा जाटोंपुर मलाक तिलाई धमावा समसपुर दामों महमदपुर भाव महराजपुर बाघराय बारू रोर मंडल भाषौ कोरही भिटारा उमरी कानूपुर सराय महासिंह विकराचकवन तिवारी महमदपुर का छत्तार सहीत थाना परिसर बाघराय में बाघराय बाजार में भी श्रीकृष्ण जन्मोत्सव का धूम धाम से प्रकटोत्सव की तैयारी की जा रही है जिसमें भक्तजन बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं.

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”उत्तरप्रदेश की स्थानीय ख़बरें” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”4″ style=”grid” align=”none” displayby=”up_news_categories” orderby=”date”]

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें