भगवान श्री कृष्ण का जन्म आधी रात को कंस के कारागार में हुआ था यही वजह है कि मंदिरों में भगवान श्री कृष्ण का अभिषेक मध्य रात्रि में किया जाता है. भगवान श्रीकृष्ण की जन्म स्थली मथुरा में जहां भगवान श्री कृष्ण का जन्म अभिषेक मध्य रात्रि में किया जाएगा.

[penci_blockquote style=”style-1″ align=”none” author=””]वृन्दावन में दिन में होने वाले अभिषेक के पीछे की मान्यता[/penci_blockquote]

वहीं उनकी क्रीड़ा स्थली वृंदावन में उनका अभिषेक दिन में किया गया. वृंदावन के प्राचीन मंदिर राधारमण जी राधा दामोदर शाह बिहारी जी में भगवान का अभिषेक दिन में किया गया क्योंकि मान्यता है कि भगवान श्रीकृष्ण का जन्म मथुरा में हुआ लेकिन वृंदावन में भगवान यहां दिन के समय प्रकट हुए. यही वजह है कि उनका यहां दिन में अभिषेक किया जाता है.

[penci_blockquote style=”style-1″ align=”none” author=””]मथुरा में मध्य रात्रि में होगा अभिषेक[/penci_blockquote]

राधा रमण मंदिर में घंटे घड़ियाल के बीच भगवान राधा रमण लाल का पंचामृत अभिषेक किया गया. दूध, दही, घी, शक्कर व शहद से भगवान का अभिषेक हुआ. इस दौरान मंदिर प्रांगण में मौजूद श्रद्धालु अपने आराध्य के अभिषेक दर्शन कर अभिभूत हो गए और अपने को धन्य महसूस कर रहे थे.

जन्माष्टमी के अवसर पर देश भर में ही श्री कृष्ण के मंदिरों में भीड़ लगी है. हर जगह उनका अभिषेक हो रहा है. पर मथुरा में तो इस पर्व का ख़ास अहमियत है क्योंकि पुराणों के अनुसार श्री का जन्म मथुरा में हुआ था. उनका बचपन भी यहीं बीता. श्री कृष्ण के जन्म और बाल्यकाल की बहुत से किस्से कहानियाँ कलयुग में प्रचलित हैं, जिन्हें इस उत्सव पर तो ज़रूर याद किया जाता है.

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”मथुरा न्यूज़” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”4″ style=”grid” align=”none” displayby=”uttar_pradesh_categories” orderby=”date”]

[hvp-video url=”https://www.youtube.com/watch?v=_nv-bPU6TTw” poster=”https://www.youtube.com/watch?v=_nv-bPU6TTw” controls=”true” autoplay=”true” loop=”true” muted=”false” ytcontrol=”true”][/hvp-video]

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें