अरुणाचल प्रदेश के पेमा खांडू सरकार में जल्द ही बीजेपी का एक मंत्री शामिल होगा. विपक्ष के नेता तामियो तागा जल्द ही खांडू कैबिनेट में शामिल हो सकते हैं.

इसके साथ ही बीजेपी के खाते में एक और शासित राज्य या साझेदारी वाली सरकार में भागीदारी तय हो जाएगी. अब अरुणाचल देश का 14वां राज्य हो जाएगा, जहां बीजेपी सरकार में है, वहीं क्षेत्रीय पार्टियों के साथ सरकार साझा करने वाला ये 6वां राज्य होगा.

बीजेपी आलाकमान भी हुआ राजी:

  • पीपीए नॉर्थ ईस्ट डेमोक्रेटिक अलायंस का सदस्य है और एनडीए का ही एक हिस्सा है.
  • खांडू ने पीएम मोदी और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह से मुलाकात की थी.
  • उन्होंने बीजेपी से सरकार में शामिल होने की पेशकश की थी.
  • खांडू के समर्थकों का कहना है कि बीजेपी के शामिल होने से सरकार में स्थिरता आएगी.
  • अरुणाचल प्रदेश चीन के साथ काफी हिस्सा शेयर करता है, इस लिहाज से ये कारगर होगा.

कांग्रेस हुई कमजोर:

  • खांडू और उनके मंत्री कांग्रेस छोड़कर अरुणाचल पीपुल्स पार्टी में शामिल हुए थे.
  • पूर्व सीएम नवाम तुकी अब कांग्रेस में बच गए हैं.
  • विधानसभा में 60 सीटे हैं. इसमें अरुणाचल पीपुल्स पार्टी (PPA) के 43 विधायक हैं.
  • जबकि बीजेपी के 11 और कांग्रेस का केवल एक सदस्य है.
  • दो विधायक निर्दलीय हैं और तीन सीटें खाली हैं.

ये भी पढ़ें: अरुणाचल सीएम कलिखो पुल ने की आत्महत्या!

ये भी पढ़ें: अरूणाचल प्रदेशः कांग्रेस के 46 में से 43 विधायकों ने थामा पीपीए का दामन!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें