• उन्नाव : जिले के सबसे चर्चित भैंस कांड में तत्कालीन माखी थाने के एसओ अनिरुद्ध सिंह भेजे गए जेल।
  • चेकिंग के दौरान माखी पुलिस ने व्यापारियों के 13 ट्रक सहित 337 भैंसे थी पकड़ी । 
  • 226 भैंसे गायब होने का मामला हुआ था चर्चित।
  • माखी थाने की पुलिस ने 2008 में पशु क्रूरता अधिनियम के तहत लिखा था मुकदमा।
  • भैंसे सुपुर्दगी को लेकर व्यापारियों ने कोर्ट में लगाई थी अपनी भैसों को लेकर अर्जी।
  • एंटी करप्शन टीम कर रही थी भैस कांड के पूरे मामले की जांच।
  • सुपुर्दगी के नाम पर पुलिस पर उन्नाव के स्लाटर हाउस में काटने के लिए 226 भैंसे भेज देने का आरोप।
  • एंटी करप्शन टीम की जांच में माखी थाने के तत्कालीन एसओ समेत एक दारोगा 2 सिपाही बनाये गए आरोपी।
  • कोर्ट में हाज़िर न होने पर उन्नाव जिला जज ने तत्कालीन एसओ को भेजा उन्नाव जेल।

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”Inline Related Posts” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”4″ style=”grid” align=”none” displayby=”recent_posts” orderby=”random”]

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें