द्वारका-शारदा पीठ के शंकराचार्य स्वरूपानंद मथुरा के वृन्दावन प्रवास पर आये हुए है। इस दौरान मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा संशोधित रूप में लाया गया अनुसूचित जाति,अनुसूचित जनजाति (अत्याचार रोकथाम) कानून भारतीय समाज में विघटन का कारण बनेगा। शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती ने कहा कि देश का अध्यादेश है और कोई व्यक्ति अपराधी है या हत्यारा है। अपराधी दंडित होना चाहिए लेकिन निरपराध दंडित नहीं होना चाहिए। इसके अलावा कई अन्य सामाजिक मामलों पर उन्होंने अपना बयान दिया।

आरक्षण को लेकर बोले शंकराचार्य :

मथुरा के वृन्दावन पहुंचें शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती ने आरक्षण पर बोलते हुए कहा देश में आरक्षण से किसी को कोई लाभ नहीं है। यह जो आरक्षण है, किसी से छीन कर किसी को देने का है और उनसे छीना आ जाए उनका अपराध क्या है। हम भी चाहते हैं जिनके पास सद्बुद्धि है, नौकरी है उनको दूर रहने दे और जो लोग इससे वंचित हैं उन को आगे बढ़ाएं। हम भी चाहते हैं कि उन्नति का सभी को समान अवसर मिलना चाहिए। जातिगत आरक्षण किसी भी हालत में नहीं मिलना चाहिए। भारत का नागरिक है तो उसे आरक्षण उन्नति के आधार पर मिलना चाहिए। नौकरी भोजन और पेट भरने के लिए नहीं है समाज सेवा के लिए है। अगर आप समाज सेवा में जिस को नियुक्त कर रहे हैं, उसको उस योग्य तो बनाइए।

[penci_blockquote style=”style-2″ align=”none” author=””]स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती ने आरक्षण पर कहा कि देश में आरक्षण से किसी को लाभ नहीं है[/penci_blockquote]

[hvp-video url=”https://www.youtube.com/watch?v=WGLv7pT_8Ho” controls=”true” autoplay=”true” loop=”true” muted=”false” ytcontrol=”true”][/hvp-video]

मोदी सरकार पर साधा निशाना :

केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि इनकी जो नियत है, वह राम मंदिर बनाने की नहीं है। आप कहते हैं कि बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ और जब बेटी नहीं बचेगी तो बहू कहां से लाओगे। देश में भी कई प्रतिभाशाली हैं लेकिन सब विदेश चले जाएंगे तो देश की उन्नति कैसे होगी। आजकल सब विदेश भाग रहे हैं। जो योग है उसको ऊपर उठने का अवसर जरूर मिलना चाहिए इसका यह मतलब नहीं आप उस को अयोग्य अवस्था में ही रखें। उसको उन्नति के अवसर मिले और उन्नति व कार्य और प्रतिस्पर्धा में वह आए ऐसी स्थिति में देश की उन्नति में बाधा है तो बनती हैं।

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”संबंधित खबरें” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”4″ style=”grid” align=”none” displayby=”uttar_pradesh_categories” orderby=”random”]

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें