बाल श्रम पर प्रशासन का चला डंडा. डीएम के निर्देश पर सात मासूम बच्चों को कराया गया मुक्त।

  • बाल श्रम इंस्पेक्टर और मजिस्ट्रेट सहित पुलिस की संयुक्त टीम ने की बड़ी कार्यवाही।
  • गिलौला बाजार में स्थिति होटलों पर काम कर रहे थे ये सभी मासूम बच्चे।
  • जिले के हर चौराहे पर स्थित होटलों पर मासूम बच्चों से धुलवाया जा रहा है गिलास।
  • इकौना, भिनगा सहित जनपद के हर चौक चौराहे पर जगह जगह बाल श्रम का फैला मकड़जाल।
  • पढ़ने के उम्र में मासूमो बच्चो से कराया जा रहा होटलो पर गिलास धुलने का कार्य।
  • बाल श्रम कराने वाले दुकानदारों पर प्रशासन आखिर कब करेगा कठोर कार्रवाई।

श्रावस्ती से संवाददाता पंकज वर्मा की रिपोर्ट 

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”श्रावस्ती न्यूज़ ” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”4″ style=”grid” align=”none” displayby=”recent_posts” orderby=”random”]

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें