उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद जिला में हत्या और लूट की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। पिछले दिनों कई हत्या की ताबड़तोड़ वारदातों के बाद शुक्रवार को असलहे से लैस बेखौफ बदमाशों ने सहज जन सेवा केंद्र में घुसकर दिनदहाड़े संचालक को गन पॉइंट पर लेकर पांच लाख रुपये लूट लिए। बदमाशों ने लूट का विरोध करने पर संचालक को बेरहमी से पीटकर अधमरा कर दिया और धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए। घटना की सूचना पाकर पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में क्षेत्राधिकारी मौके पर पहुंचे और पड़ताल की। मौके पर पहुंचे सीओ ने घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद ने पुष्टि की कि बदमाश पांच लाख रुपये लूट कर ले गए हैं। उन्होंने घटना का खुलासा करने के लिए थाना प्रभारी को निर्देश दिए हैं।

[penci_blockquote style=”style-1″ align=”none” author=””]बदमाशों की दस्तक से मौके से भाग गए ग्रामीण[/penci_blockquote]
जानकारी के मुताबिक, घटना मऊआइमा थाना क्षेत्र के हरिसेनगंज बाजार स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा ग्राहक सेवा केंद्र की है। बताया जा रहा है कि सुबह ग्राहक सेवा केंद्र में ग्राहकों की भीड़ लगी थी। इस दौरान बाइक सवार असलाहधारी बदमाश मुंह में कपड़ा बांधकर आ धमके। इससे पहले लोग कुछ समझ पाते बदमाशों ने ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक दिलीप मौर्या की कनपटी पर असलहा तान दिया। ये नजारा देख मौके पर भगदड़ मच गई।

दहशत में आये लोग अपनी जान बचाकर भागे तब तक बदमाशों ने दिलीप को अधमरा करते हुए काउंटर में रखा पांच लाख रुपये का कैश लूट लिया और मौके से फरार हो गए। बदमाशों के जाने के बाद लोग दौड़कर आये और पुलिस को इसकी सूचना दी। सूचना पाकर मौके पर सीओ सोरांव समेत पुलिस अधिकारी पहुंचे। पुलिस अधिकारियों ने ग्रामीणों से पूछताछ कर बदमाशों का हुलिया पता किया। वहीं बदमाशों की मार से घायल दिलीप कुमार मौर्या और उसके पुत्र गुड्डू मौर्या को जख्मी हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दिनदहाड़े लूट की घटना से क्षेत्र में दहशत बनी हुई है। पुलिस बदमाशों की तलाश में छापेमारी कर रही है।

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”Crime News” background=”” border=”” thumbright=”yes” number=”4″ style=”grid” align=”none” displayby=”up_crime_categories” orderby=”random”]

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें