पूर्वांचल के कई जिले इंसेफेलाईटिस की चपेट मे है और हर साल कईयो की जिंदगी बुखार का वजह से काल के गाल मे समा जाती है, बस्ती जिला भी दिमागी बुखार से अछूता नही है और इन दिनो एक पुरा गांव तेज बुखार का कहर से जुझ रहा है, तीन दिन पहले एक मासूम ने बुखार की वजह से दम भी तोड दिया है मगर गांव मे राहत के नाम पर जिला प्रशासन की तरफ से कोई एक्सन नही लिया गया.

बुखार का बढ़ता प्रकोप:

बस्ती के बभनान कस्बे में रहने वाली एक बच्ची की बुखार होने की वजह से ईलाज के दौरान मौत हो गई.

नगर पंचायत बभनान के वार्ड नंबर 2 पटेल नगर के बलदेव पुरवा में दर्जनभर लोग पीड़ित हैं।

तेज बुखार से 5 वर्षीय शिवानी की मृत्यु हो गई।

इसके अलावा परिवार में महिमा 4 माह का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा।

[hvp-video url=”https://www.youtube.com/watch?v=bf_LT2m5SlU&feature=youtu.be” poster=”https://www.uttarpradesh.org/wp-content/uploads/2018/09/Epidemic-of-Fever-in-Village-Health-Department-didnt-took-necessary-step.jpg” controls=”true” autoplay=”true” loop=”true” muted=”false” ytcontrol=”true”][/hvp-video]

सफाईकर्मी है नदारद:

सबसे आश्चर्य की बात ये है कि जिस मुहल्ले मे बुखार का कहर है.

वहां आज तक नगर पंचायत के सफाई कर्मी सफाई करने तक नही आये.

हालात से है कि मुहल्ला वाली नाली न होने की वजह से गंदा पानी सडको पर बहाने को मजबूर है.

जो इन सभी के बीमारी की जड है, जगह जगह लोगो के घरो के गंदा पानी गड्ढो मे भरा है और वहां गंदगी पनप रही.

पीड़ित विजय ने बताया कि एक सप्ताह से बुखार से शिवानी पीड़ित थी।

पहले बभनान, फिर जिला अस्पताल में इलाज कराए।

कुछ राहत होने पर घर ले आए।  पुन: बुखार होने पर फैजाबाद ले जा रहे थे। रास्ते में उसकी मृत्यु हो गई।

कई बच्चे है चपेट में:

वही गांव में अंजलि 8 वर्ष, अनुज 6 वर्ष, अनीता 25 वर्ष, काम्या 5 वर्ष, सौरभ 2 वर्ष, हरिशंकर 25 वर्ष, शांति देवी 60 वर्ष, लक्ष्मी 13 वर्ष बुखार से पीड़ित हैं।

ग्रामीण राधेश्याम वर्मा, बाबूराम, अरविंद कुमार, सौरभ ने स्वास्थ्य विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया है।

डॉक्टर मौत से अंजान:

सीएचसी गौर के अधीक्षक डा. आनंद मिश्रा ने बताया कि तेज बुखार से मृत्यु की सूचना नहीं है।

फिर भी गांव में निरोधात्मक कार्रवाई कराई जाएगी।

बस्ती से संवाददाता अनुज प्रताप सिंह की रिपोर्ट 

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”बस्ती न्यूज़ ” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”4″ style=”grid” align=”none” displayby=”uttar_pradesh_categories” orderby=”random”]

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें