उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में बीती देर रात दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। यहां एक इनोवा कार निर्माणाधीन फ्लाईओवर के पास डिवाइडर से टकरा गई। इस हादसे में कार सवार तीन लोगों की मोत हो गई है। वहीं दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है। हादसे में मरने वाली तीनो लोग बदायूं के बताए जा रहे हैं।

जानकारी के अनुसार, शनिवार देर रात पिलखुवा कोतवाली स्थित नेशनल हाईवे से एक तेज रफ्तार इनोवा कार गुजर रही थी, जिसमें पांच लोग सवार थे। इस बीच तेज रफ्तार कार से चालक ने नियंत्रण खो दिया और वह निर्माणाधीन फ्लाईओवर के पास डिवाइडर से टकरा गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के आगे का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। वहीं कार में सवार तीन लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

हादसे के बाद सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को कार से निकालकर नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। इसके बाद पुलिस ने हादसे में मारे गए तीनों लोगों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया। पुलिस पड़ताल में पता चला है कि हादसे में मारे गए तीनों लोग बदायूं के रहने वाले हैं। पुलिस उनके परिजनों से संपर्क करने का प्रयास कर रही है।

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”Crime News” background=”” border=”” thumbright=”yes” number=”4″ style=”grid” align=”none” displayby=”up_crime_categories” orderby=”random”]

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें