[penci_blockquote style=”style-1″ align=”none” author=””]गावो-गावो री बधायो, रानी कीरति के घर आज जन्मेंगी वृषभानु की दुलारी[/penci_blockquote]

मथुरा के बरसाना में आज ही के दिन राधारानी का जन्म हुआ था। यही कारण है की बरसाना में राधाष्टमी बहुत ही धूम धाम से मनाई जाती है।

वृषभानु नंदनी ने भादों महीने के शुक्ल पक्ष की अष्टमी को अनुराधा नक्षत्र तथा मूल नक्षत्र में जन्म लिया।
लाड़ली मंदिर सेवायत अनुसार रात्रि दो बजे गर्भ गृह में राधारानी के मूल शांति के लिए 27 कुओं का जल, 27 पेड़ों की पत्ती, 27 तरह की औषधि, 27 मेवा, 27 ब्राहमण, सोने चांदी की मूल-मूलनी तथा कांस्य का बना तेल का छाया पात्र के साथ हवन आदि किया।
वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ वृषभानु नंदनी का मूल शांत कराया।
राधाजी की जन्मोत्सव पर देशी विदेशी श्रद्वालूओं ने अपनी अपनी मनोकामनाएं मांगी।
ब्रजभूमि की अधिष्ठात्री और श्रीकृष्ण की शक्ति किशोरी जी का जन्म आज सोमवार को ब्रह्म मुहूर्त में प्रातः चार बजे उनके निज महल में हुआ।
लाड़ली के जन्मोत्सव का साक्षी होने के लिए देश विदेश के श्रद्धालु बरसाना पहुंचे है।

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”मथुरा न्यूज़” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”4″ style=”grid” align=”none” displayby=”uttar_pradesh_categories” orderby=”date”]

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें