अब पुलिस थाने जाए बिना ही घर बैठे एफआईआर दर्ज हो सकेगी। उत्तर प्रदेश पुलिस जल्द ही प्रदेश में ‘डॉयल एफआईआर’ योजना शुरू करने जा रही है। इस योजना के लागू होने के बाद लोग थाने जाये बिना ही अपने मोबाईल फोन से एफआईआर दर्ज करा सकेंगे।

उत्तर प्रदेश पुलिस के महानिदेशक (डीजीपी) ओपी सिंह ने बताया कि डायल हंड्रेड सेवा पर औसतन रोजाना 20000 शिकायतें दर्ज होती हैं। इनमें वाहन चोरी जैसी कई शिकायतों के संबंध में फोन से भी FIR दर्ज कराई जा सकती है। इसे ध्यान में रख डायल हंड्रेड पर मिलने वाली शिकायतों के संबंध में एफआईआर दर्ज कराने के लिए जल्द ही डायल FIR शुरू करने की तैयारी है। इसके तहत लोगों को FIR दर्ज कराने के लिए सिर्फ पुलिस किया बात सेवा वाले फोन नंबर पर शिकायत दर्ज करानी होगी।

डीजीपी ने बताया कि यूपी पुलिस आतंकवाद विरोधी और प्रतिक्रिया नेटवर्क का विस्तार कर रही है। इसके लिए सबसे ज्यादा नए कमांडो को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इसमें महिला पुलिसकर्मियों का पहला बैच भी शामिल है। इसका मकसद एटीएस को मजबूत बनाना है। डीजीपी के अनुसार, यूपी पुलिस अपराधियों की तस्वीरों की ऑनलाइन डोजियर तैयार कर रही है। इसे पुलिसकर्मियों को दिए गए 22000 आईपैड पर मुहैया कराया जायेगा।

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”Crime News” background=”” border=”” thumbright=”yes” number=”4″ style=”grid” align=”none” displayby=”up_crime_categories” orderby=”random”]

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें