उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिला की रहने वाली दुष्कर्म पीड़िता ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को खून से पत्र लिखकर न्याय की गुहार लगाई है। आरोप है कि एक तांत्रिक पिछले पांच साल से उसके साथ रेप कर रहा है और जिले के सांसद व भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चे के राष्ट्रीय अध्यक्ष विनोद सोनकर अपने राजनीतिक फायदे के लिए आरोपी बाबा अजमल शाह का बचाव कर रहे है। जिसके चलते उसे इंसाफ नहीं मिल रहा है। मामला मीडिया में आने के बाद पुलिस ने केस दर्ज अब कार्यवाई शुरू कर दी है। इस दौरान मीडिया से रूबरू हुए भाजपा सांसद विनोद सोनकर ने कहा कि महिला के मायके और ससुराल दोनों पक्ष मेरे पास आये थे और उन्होंने बताया कि महिला को समाजवादी पार्टी का एक नेता बहला फुसला कर अजमल बाबा के ऊपर ऐसा आरोप लगा रही है सांसद विनोद सोनकर का कहना है कि लोकसभा चुनाव नजदीक आ रहा है इसीलिए विरोधी पार्टी के लोग उन्हें घेरने के लिए ऐसी साजिश रच रहे है।

[penci_blockquote style=”style-1″ align=”none” author=””]पिछले पांच सालों से अस्मत को लूट रहा तांत्रिक बाबा [/penci_blockquote]
जानकारी के मुताबिक, पूरा मामला करारी थाना क्षेत्र का है। यहां रहने वाली पीड़ित महिला अपने पति के साथ 23 अगस्त को शिकायत दर्ज कराने करारी थाने गई थी। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि तांत्रिक बाबा अजमल शाह पिछले पांच सालों से उसकी अस्मत को लूट रहा है। इससे पहले भी विरोध करने पर आरोपी बाबा ने रायफल की बट से उसके पति का एक पैर तोड़ दिया और एक आंख फोड़ दी थी। आरोप है कि थाने में पीड़िता की शिकायत दर्ज करने के बजाए पुलिस ने उल्टा उसके पति को ही हवालात में डाल दिया था और फिर पुलिस आरोपी बाबा को थाने बुलाकर पीड़िता पर समझौता का दबाव बनाकर उसके पति को रिहा कर दिया। जिसके बाद पीड़ित महिला परिवार सहित गांव से पला
यन कर गई।

[penci_blockquote style=”style-1″ align=”none” author=””]एसपी ने पूरे मामले की जांच सीओ को सौंपी [/penci_blockquote]
मामला उस वक्त मीडिया में आया जब पीड़िता 8 सितंबर को इलाहाबाद जोन के एडीजी व कौशांबी एसपी से मिलकर अपनी शिकायत दर्ज कराई। बता दें कि एडीजी के निर्देश के बाद भी कौशांबी पुलिस ने पीड़िता का केस नहीं दर्ज किया। एसपी ने पूरे मामले की जांच सीओ को सौप दी। पीड़िता ने मुख्यमंत्री को भेजे खूनी पत्र में सीधे आरोप लगाया है कि जिले के भाजपा सांसद व अनुसूचित जाति मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष विनोद सोनकर दुराचार के आरोपी बाबा का बचाव करते हुए पुलिस की कार्यवाई पर ही रोक लगा दी है।

[penci_blockquote style=”style-1″ align=”none” author=””]आरोपी बाबा के खिलाफ केस दर्ज [/penci_blockquote]
दुराचार के आरोपी तांत्रिक बाबा ने पुलिस कार्यवाई से बचने के लिए इस दौरान भाजपा का दामन थाम लिया था। इसके अलावा और हर प्रमुख स्थानों पर पार्टी के सांसद व विधायको के साथ अपनी होडिंग भी लगवा दी। वहीं मामला मीडिया में आने के बाद बीजेपी के विधायक संजय कुमार गुप्ता मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि दुष्कर्मी व अपराधियों के लिए सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी में कोई जगह नही है। पूरे मामले में एसपी को फोन कर दुराचार के आरोपी बाबा के खिलाफ केस दर्ज कर आवश्यक कार्यवाई के निर्देश दिए गए है और पीड़िता की FIR भी लिखी जा रही है।

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”Crime News” background=”” border=”” thumbright=”yes” number=”4″ style=”grid” align=”none” displayby=”up_crime_categories” orderby=”random”]

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें