अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव कि तैयारियां ज़ोरों पर चल रही हैं । हर उम्मीदवार जनता में जा कर अपने वादों और विचारों को उनके सामने  रख राष्ट्रपति पद के लिए अपनी दावेदारी को और मज़बूत करने में लगा हुआ है । ‘रिपब्लिकन पार्टी‘ के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने न्यू जर्सी में  ‘भारतीय-अमेरिकियों’ द्वारा आयोजित  एक ‘चैरिटी इवेंट’ को संबोधित करते हुए ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी’ की जमकर तारीफ की है। ट्रंप ने कहा, ‘प्रधानमंत्री मोदी एक महान शख्स हैं। अगर मैं राष्ट्रपति बना तो भारत अमेरिका का बेस्ट फ्रेंड बनेगा’ ।

ट्रंप का ट्रम्प कार्ड -भारत अमेरिका का बेस्ट फ्रेंड बनेगा

  • अमेरिका में राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव का बाज़ार गरम है।
  • हर उम्मीदवार अपनी दावेदारी मज़बूत करने में लगा है ।
  • इस को ले कर ‘रिपब्लिकन पार्टी’ के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने न्यू जर्सी में ‘भारतीय-अमेरिकियों’ द्वारा आयोजित चैरिटी इवेंट को संबोधित किया ।

ये भी पढ़ें :आखिर क्या है तलाक-ए-बिद्अत यानी तलाक-तलाक-तलाक

  • गौरतलब है कि आतंकवाद से पीड़ित हिंदुओं के लिए हो रहा था ‘चैरिटी समारोह’ ।
  • जहाँ ट्रंप पीढ़ित, उनके परिवार और अन्य भारतीयों से मुलाकात के लिए पहुंचे थे ।
  • चैरिटी इवेंट को संबोधित करते हुए ट्रंप ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कि जम कर तारीफ की।
  • ट्रंप नेकहा, ‘प्रधानमंत्री मोदी एक महान शख्स हैं।
  • डॉनल्ड ने कहा वो राष्ट्रपति बनने के बाद मोदी की तरह काम करना चाहते हैं।
  • भारत को अदभुत बताते हुए ट्रंप ने कहा कि ‘मैं 19 माह पहले भारत गया था और कई बार वहां जाना चाहता हूं।’
  • ट्रंप ने कहा कि अगर वे राष्ट्रपति बने तो भारत, अमेरिका का बेस्ट फ्रेंड बनेगा
  •  एक साथ दोनों देशों को शानदार भविष्य होगा।
  • आतंकवाद के खिलाफ भारत मुहिम का ट्रंप ने समर्थन भी किया।
  • रिपब्लिकन हिंदू कोलिशन यानी RHC नाम के संगठन ने अपने इस कार्यक्रम में खासतौर पर डॉनल्ड ट्रंप को बुलाया था।

ये भी पढ़ें :45 दिनों में चौथी बार बढ़े पेट्रोल के दाम, डीजल भी हुआ महंगा!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें