लखनऊ : लालजी निर्मल का बयान :-
अनुसूचित जाति के बारे में बोले निर्मल :- 
  • दलितों के राम है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 
  • मायावती दलित नेतृत्व नहीं पैदा होने देना चाहती 
  • दलित एक्ट में संशोधन कर मोदी ने साबित किया कि हर स्तर पर की जाएगी दलितों के स्वाभिमान की रक्षा 
अम्बेडकर आवास पर बोले निर्मल :-
  • लंदन में डॉक्टर अंबेडकर का आवास नीलामी से बचाकर, उसे स्मारक बनाया गया, यह मोदी जी का प्रयास था
  • अंबेडकर महासभा जल्द ही मोदी जी से मिलकर अंबेडकर की मुस्कुराते हुए प्रतिमा भेंट करेगी 
  • अंबेडकर की स्पेलिंग प्रतिमा होगी, जो मुस्कुराती हुई होगी 
अनुसूचित जाति  की व्यवस्था पर निर्मल का बयान :- 
  • शौचालय बनवाए जा रहे हैं 
  • उसका सबसे अधिक लाभ दलितों को मिल रहा है 
  • प्रधानमंत्री आवास योजना का भी लाभ दलितों को मिल रहा है 
  • दलित भगवान से भी अधिक डॉक्टर अंबेडकर से मोहब्बत करता है  
  • नरेंद्र मोदी ने बाबा साहब से जुड़ी यादों के स्मारक बना कर साबित कर दिया कि वह दलितों के लिए राम है 
 मायावती पर  बोला हमला :-
  • मायावती ने गुलाबी महल में प्रवेश किया
  • इस बंगले में दलितों को जाने की इजाजत नहीं है 
  • मेरा मानना है कि, राजनीति में बुआ-भतीजे का रिश्ता सबसे अविश्वसनीय है 
  • मायावती के गैर दलितों को राखी बांधती हैं, लेकिन दलितों को राखी बांधना गवारा नहीं है 
  • अनुसूचित जाति वित्त विकास निगम ने दलितों को आगे बढ़ाने के लिए काम किया है 
  • आने वाले 1 वर्ष के भीतर हाथ से मैला उठाने से मुक्त होगा उत्तर प्रदेश 
अनुसूचित जाति राजनीति को लेकर मायावती पर निर्मल का हमला : 
  • मायावती नहीं चाहती कि दलित राजनीति से उनको चुनौती मिले 
  • दलित राजनीति और बाबा साहब अंबेडकर पर वह एकाधिकार चाहती है 
  • विभिन्न संगठनों पर मायावती ने कहा था, कि यह दिखते कुछ है और करते कुछ और हैं  
  • मायावती जानबूझकर दलितों को सिर्फ वोट बैंक समझती हैं , 
  • अकबर के महल के दरवाजों से मायावती के घर के दरवाजे 1 इंच भी कम नहीं है 
  • मायावती दलित विरोधी और वह नहीं चाहती कि दलित आगे बढ़े 
  • घर-घर शौचालय की योजना मायावती के भी दिमाग में आ सकती थी लेकिन नहीं आई 
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के उपलक्ष्य पर हम उन्हें अंबेडकर  की मुस्कुराते हुए प्रतिमा भेंट करेंगे

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”उत्तरप्रदेश की स्थानीय खबरें ” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”4″ style=”grid” align=”none” displayby=”recent_posts” orderby=”random”]

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें