राजधानी लखनऊ के आलमबाग थाना क्षेत्र के मनोहर बाग निवासी कक्षा चार के छात्र शिवम ने अपहर्ताओं के छक्के छुड़ा दिए। उसे बहाने से घर के बाहर से बाइक पर बिठाकर बदमाश लेकर जा रहे थे। खतरे का आभास होते ही 10 साल के शिवम ने एक बदमाश के हाथ में जोर से काट लिया। जिससे बाइक अनियंत्रित होकर गिर पड़ी। इसी बीच शिवम भाग कर झाड़ियों में छिप गया। खोजबीन के बाद भी शिवम नहीं मिला तो बदमाश वहां से भाग निकले। इंस्पेक्टर आलमबाग ने बताया कि परिवारीजन ने कोई तहरीर नहीं दी है। तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।

जानकरी के मुताबिक, मनोहर नगर निवासी कृपा शंकर रेलवे कर्मी हैं। उनका बेटा शिवम लखनऊ मॉडल पब्लिक स्कूल में कक्षा चार में पढ़ता है। शिवम ने बताया कि रविवार देर शाम वह घर के बाहर खेल रहा था। इस बीच बाइक सवार दो बदमाशों ने उसे पकड़कर खींच लिया और बाइक पर बैठाकर तेजी से निकल भागे। शोर मचाने की कोशिश की तो बदमाशों ने उसका मुंह दबा दिया और चीखने पर जान से मारने की धमकी दी। डरने के बजाय उसने पीछे बैठे बदमाश के हाथ पर काट लिया। जिससे एकाएक बाइक अनियंत्रित हुई और वह तीनों गिर गए। बदमाशों का पैर बाइक के नीचे फंस गया। तभी वह वहां से भाग खड़ा हुआ। कुछ दूर जाकर झाड़ियों के पीछे जाकर वह छिप गया।

शिवम ने बताया कि वह काफी देर तक छुपा रहा। इस बीच बदमाश उसकी खोजबीन करते रहे। इसके बाद बदमाश भाग निकले। मौका पाते ही वह भी भागकर घर पहुंचा। उसने परिवारीजन को घटना की जानकारी दी तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। पिता कृपा शंकर ने बताया कि उन्होंने पुलिस कंट्रोल रूम को घटना की जानकारी दी। सूचना पर पीआरपी 0483 पहुंची। पुलिस कर्मियों ने परिवारीजनों से थाने चलकर तहरीर देने की बात कही। इस पर कृपा शंकर ने तहरीर देने से इन्कार कर दिया। पीआरवी ने आलमबाग थाने और पुलिस कंट्रोल रूम को पूरे प्रकरण की जानकारी दे दी।

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”Crime News” background=”” border=”” thumbright=”yes” number=”4″ style=”grid” align=”none” displayby=”up_crime_categories” orderby=”random”]

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें