उत्तर प्रदेश एंटी टेरर स्क्वायड (एटीएस) ने सोशल मीडिया पर हनीट्रैप में फंसकर सेना की जासूसी करने वाले बीएसएफ के जवान को नोएडा से गिरफ्तार किया है। बीएसएफ जवान अच्युतानंद मिश्रा मूलरूप ससे मध्यप्रदेश के रीवा जनपद का रहने वाला है। यूपी एटीएस की नोएडा यूनिट ने उसे गिरफ्तार किया है। डीजीपी ने बताया कि एटीएस बात में जुटी है कि कहीं इसके लिए पैसों का लेनदेन तो नहीं हुआ। साथ ही यह भी पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि कहीं और भी जवान इस महिला के शिकार तो नहीं हुए हैं। गौरतलब है कि पिछले दिनों ही यूपी एटीएस ने हिजबुल के आतंकी कमर-उज-जमां को गिरफ्तार किया था। कमर गणेश चतुर्थी के मौके पर किसी बड़े हमले की तैयारी में था।

BSF Jawan Achyutanand Mishra Arrested
BSF Jawan Achyutanand Mishra Arrested

[penci_blockquote style=”style-1″ align=”none” author=””]मध्यप्रदेश के रीवा क्षेत्र का रहने वाला है बीएसएफ का जवान [/penci_blockquote]
यूपी डीजीपी ओपी सिंह ने बुधवार को प्रेस कान्फ्रेंस कर बताया कि बीएसएफ का जवान अच्युतानंद मिश्रा लड़कियों के नाम से फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर स्शस्त्र बलों के कर्मियों से मित्रता करता था और फिर उनसे सेना से जुड़ी तमाम गोपनीय सूचनाएं लेकर आतंकी संगठन आईएसआई को लीक करता था। डीजीपी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी मध्यप्रदेश के रीवा क्षेत्र का रहने वाला है। वह वर्ष 2006 में बीएसएफ में भर्ती हुआ था। उसके मोबाइल और फेसबुक आईडी तमाम साइबर साक्ष्य मिले हैं। जिस आतंकी संगठन से वह बात करता था, उसका नंबर पाकिस्तानी दोस्त के नाम से उसने मोबाइल में सेव कर रखा था। डीजीपी ने बताया कि अच्युतानंद ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया है। उसके खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर लिया है। डीजीपी ने कहा कि एटीएस के पुलिस उपाधीक्षक मनीष सोनकर की अगुवाई में टीम ने आरोपी को गिरफ्तार किया है।

[penci_blockquote style=”style-1″ align=”none” author=””]विदेशी खुफिया एजेंसी को गुप्त सूचनाएं देने का आरोप [/penci_blockquote]
जीडीपी ओपी सिंह ने बताया कि बीएसएफ जवान अच्युतानंद मिश्रा पर विदेशी खुफिया एजेंसी को गुप्त सूचनाएं देने का आरोप है। कहा जा रहा है कि बीएसएफ जवान सोशल मीडिया पर मिस्र की महिला द्वारा हनीट्रैप का शिकार हुआ। उसके बाद वह विदेशी एजेंसियों को सेना की खुफिया जानकारी देने लगा। गिरफ्तार जवान पाकिस्तान के नंबर पर लगातार महिला से बात कर रहा था। मिस्र की महिला जासूस ने खुद को सेना की रिपोर्टर बताकर उसे फंसाया था। डीजीपी ओपी सिंह ने कहा कि गिरफ्तार जवान ने पूछताछ में इस बात को स्वीकारी है कि उसने महिला के फेक आईडी पर चैट के माध्यम से सेना की खुफिया जानकारी के साथ नक्शे और कुछ दस्तावेज आईएसआई को दिए हैं। गिरफ्तार जवान के खिलाफ सुरक्षा गोपनीयता एक्ट की धारा 3, 4, 5 और 9, 121ए व इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। फिलहाल एटीएस की टीम अभियुक्त से पूछताछ कर रही है।

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”Crime News” background=”” border=”” thumbright=”yes” number=”4″ style=”grid” align=”none” displayby=”up_crime_categories” orderby=”random”]

 

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें