उत्तर प्रदेश के इलाहबाद जिले में अगले वर्ष होने वाले कुम्भ मेले को लेकर चल रही तैयारियां का जायज़ा लेने के लिए प्रदेश के स्टाम्प एवं नागरिक उड्डयन मंत्री एवं इलाहाबाद दक्षिण के विधायक नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी ने शुक्रवार को निर्माण कार्यों का औचक निरीक्षण किया और निर्माण कार्य में इस्तेमाल हो रहे सामग्रियों को सैंपल के तौर पर टेस्टिंग के लिए भेजा।

  • निर्माण कार्य में इस्तेमाल होने वाली सामग्रियों की क्वालिटी को लेकर शिकायत मिलने के बाद नन्दी ने निरीक्षण कर सैंपल को जांच के लिए भेजा है।
  • इस क्रम में कैबिनेट मंत्री ने बिजली घर चौराहे, सिविल लाइन्स पर सड़क के दोनों ओर चल रहे निर्माण कार्य को देखा।
  • इस्तेमाल हो रहे ईंट, बालू और सीमेंट के मिश्रण के अलावा सीमेंट के ब्लॉक को सैंपल के तौर पर लेकर जांच के लिए मोतीलाल नेहरू इंजीनियरिंग कॉलेज भेजने के निर्देश दिए।
  • इस मौके पर मंत्री ने कहा कि कुम्भ में चल रहे कार्यों पर सरकार की पैनी नज़र है।
  • कुम्भ मेले के सफल आयोजन के लिए योगी आदित्यनाथ जी की अगुवाई वाली प्रदेश सरकार कृतसंकल्पित है।
  • मुख्यमंत्री योगी ने पहले ही स्पष्ट कर दिया है कि कुंभ से जुड़े सभी कार्य अक्तूबर तक पूरे हो जाने चाहिए।
  • वो खुद कई बार इलाहाबाद जाकर कुम्भ की तैयारियों का जायजा ले चुके हैं।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें