भारत द्वारा पाक अधिकृत कश्मीर में सर्जिकल स्ट्राइक के बाद से सीमा पर पाकिस्तान की ओर से दर्जनों बार सीजफायर का उल्लंघन किया जा चुका है।

पुंछ जिले के बालाकोट सेक्टर में सीजफायर का उल्लंघन:

  • पाकिस्तानी सेना द्वारा रविवार की शाम फिर एक बार सीजफायर का उल्लंघन किया गया।
  • इस बार कश्मीर के पुंछ जिले के बालाकोट में सीजफायर का उल्लंघन हुआ।
  • पाकिस्तानी सेना ने बालाकोट सेक्टर के केडीएल पोस्ट पर फायरिंग की।

हमले में यूपी का एक जवान शहीद:

  • पाकिस्तान द्वारा सीजफायर के उल्लंघन के बाद गोलीबारी में भारतीय सेना का एक जवान शहीद हो गया है।
  • शहीद जवान का नाम सुदेश कुमार है और वो उत्तर प्रदेश के संभल जिले का रहने वाला था।
  • प्राप्त जानकारी के मुताबिक, सुदेश के सिर में गोली लगी है, जो पाकिस्तानी शार्प शूटर्स द्वारा चलायी गयी है।
  • शाम करीब 5 बजे छह राजपूताना रायफल के सिपाही सुदेश कुमार अपनी पोस्ट पर तैनात थे।
  • इस दौरान जंगल पोस्ट से पाकिस्तान की ओर से गोली चली जो सीधा सुदेश को आकर लगी।
  • सिर में गोली लगने के कारण सुदेश शहीद हो गए।
  • जिसके बाद भारतीय सेना ने भी पाकिस्तान के हमले का मुंहतोड़ जवाब दिया।
  • गौरतलब है कि, सर्जिकल स्ट्राइक के बाद से पाकिस्तान ने अपनी पोस्टो पर शार्प शूटर्स स्नाइपर रायफल के साथ तैनात किये हैं।

पाकिस्तान की ओर से जारी है सीजफायर का उल्लंघन:

  • रक्षा प्रवक्ता कर्नल मनीष मेहता ने बताया कि, पाक सैनिकों ने हल्के हथियारों से भारतीय चौकी पर गोलीबारी की।
  • वहीँ सर्जिकल स्ट्राइक के बाद से पाकिस्तान तकरीबन 25 बार सीजफायर का उल्लंघन कर चुका है।

यह भी पढ़ें: पिछड़ा वर्ग को लुभाने की कोशिश में कांग्रेस और बीजेपी!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें