उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले में मृतक महिला की पोस्टमामार्टम रिपोर्ट के एवज में पीड़ित गरीब परिवार से डॉक्टर ने की पैसों की मांग.गरीब परिवार ने चंदा लगाकर की डॉक्टर की मांग पूरी.

क्या है मामला:

  • कोतवाली मिश्रिख क्षेत्र के अलीनगर गांव की महिला अपने बुखार का इलाज कराने मिश्रिख में झोलाछाप डॉक्टर के पास गई थी.
  • जहां झोलाछाप डॉक्टर के इलाज से महिला की मौत हो गई थी.
  • सूचना मिलने पर पुलिस ने महिला का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था.
  • महिला का शव विच्छेदन 25 सितंबर को हुआ था.
  • जहां शव विच्छेदन गृह में गरीब पीड़ित परिवार से डॉक्टर ने रिपोर्ट बनाने के नाम पर 5000 रुपयों की मांग की.
  • गरीब पीड़ित परिजनों के पास रुपए ना होने के चलते उन्होंने चंदा लगाकर डॉक्टर की मांग पूरी की.
  • इतना ही नहीं शव ग्रह में काम कर रहे कर्मचारी ने भी 700 रुपये ले लिए.
  • रिपोर्ट बनाने के नाम पर पैसे लेने वाले डॉक्टर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रेऊसा में तैनात डॉक्टर दिनेश कुमार है.
  • इस संबंध में जब मुख्यचिकित्साधिकारी डॉक्टर आर के नैय्यर से बात की गई तो उन्होंने जानकारी न होने की बात कहते हुए अपना पल्ला झाड़ लिया.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें