भाजपा सांसद योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को गोरखपुर में एक खाद कारखाने की आधारशिला रखी, इसके साथ ही उन्होंने यूनिफार्म सिविल कोड सहित कई मुद्दों पर अपनी राय रखी।

तीन तलाक और चार विवाह किसी का अधिकार नहीं:

  • भाजपा सांसद योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को गोरखपुर में खाद कारखाने की आधारशिला रखी।
  • कार्यक्रम के बाद योगी आदित्यनाथ मीडिया से मुखातिब हुए।
  • जिसमें उन्होंने यूनिफार्म सिविल कोड समेत कई मुद्दों पर अपनी राय रखी।
  • योगी आदित्यनाथ ने कहा कि, मामले को न्यायालय देख रही है और सभी पक्षों से राय मांगी है।
  • उन्होंने कहा कि, तीन तलाक और चार शादी किसी का अधिकार नहीं है।
  • भाजपा सांसद ने आगे कहा कि, मुझे समझ नहीं आ रहा कि, आखिर इसे लेकर विवाद क्यों है?
  • उन्होंने आगे कहा कि, देश की एक बड़ी आबादी आज भी न्याय से वंचित है।
  • साथ ही उन्होंने अदालत द्वारा इस मुद्दे पर निष्पक्ष निर्णय देने की अपील भी की।
  • योगी आदित्यनाथ ने आगे कहा कि, किसी भी सभ्य समाज में तीन तलाक और चार शादी किसी का अधिकार नहीं हो सकता है।

अनुराग कश्यप को देश से माफ़ी मांगने की सलाह दी:

  • भाजपा सांसद ने अनुराग कश्यप को भी आड़े हाथों लिया।
  • उन्होंने कहा कि, अनुराग कश्यप को पूरे देश से माफ़ी मांगनी चाहिए।
  • गौरतलब है कि, पाकिस्तानी कलाकारों के विरोध के चलते ऐ हाल-ए-दिल पर बैन लगा दिया गया था।
  • जिसके बाद निर्माता-निर्देशक अनुराग कश्यप ने पीएम मोदी पर टिप्पणी करते हुए उन्हें पूरे देश से माफ़ी मांगनी चाहिए कहा था।

भगदड़ में मारे गए लोगों के प्रति संवेदना व्यक्त की:

  • मीडिया से बातचीत के दौरान योगी आदित्यनाथ ने भगदड़ में मारे गए लोगों के प्रति संवेदना व्यक्त की।
  • गौरतलब है कि, शनिवार को वाराणसी में भगदड़ मचने से करीब दो दर्जन लोगों की मौत हो गयी थी।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें