राजधानी लखनऊ के काकोरी थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार युवक को जोरदार टक्कर मार दी। हादसा इतना भयंकर था कि टक्कर लगने से युवक कार में फंसकर बाइक सहित दूर तक घसीटता रहा और उसकी तड़पकर दर्दनाक मौत हो गई। घटना होते देख राहगीर दौड़े और पुलिस को इसकी सूचना दी। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। तब तक युवक ने तड़पकर दम तोड़ दिया। पुलिस शव पोस्टमार्टम को भेजने की तैयारी कर रही थी। इस बीच ग्रामीण पहुंच गए और शव आगरा एक्सप्रेसवे पर रखकर प्रदर्शन शुरू कर दिया। मामला बढ़ता देख आसपास के कई थानों की फोर्स भी बुला ली गई। अधिकारियों के मुआवजे का आश्वासन और कार चालक की गिरफ्तारी के बाद प्रदर्शन समाप्त हुआ। पुलिस ने सभी को समझाकर मामला शांत कराया। युवक की मौत से उसके घर में कोहराम मचा हुआ है। वहीं पुलिस ने कांस्टेबल का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

[penci_blockquote style=”style-1″ align=”none” author=””]कार चालक कुचलते हुए भाग निकला [/penci_blockquote]
जानकारी के मुताबिक, घटना काकोरी थाना क्षेत्र की है। यहां काकोरी कस्बा के शेख सादी मोहल्ला वार्ड निवासी किसान दिलीप कश्यप का बेटा चंदन कश्यप (28) बाइक से मछली का चारा लेने लखनऊ गया था। पिता दिलीप व छोटा बेटा गोविंद डाला से साथ में थे। वापसी में चंदन बाइक से आगे चल रहा था पीछे से पिता आ रहे थे। तभी रास्ते में बड़ा गांव मोड़ के करीब आगरा एक्सप्रेस-वे की सर्विस लाइन पर पीछे से आ रही तेज रफ्तार बेकाबू कार ने चंदन की बाइक को टक्कर मार दी। इसके बाद चंदन सड़क के बीच में गिर गया। कार चालक ने तेज रफ्तार से उसे कुचलते हुए भाग निकला। हादसे के बाद पिता बेसुध होकर सड़क पर गिर गया। आक्रोशित ग्रामीणों ने आगरा एक्सप्रेस वे के सर्विस लेन पर जाम लगाकर प्रदर्शन शुरू कर दिया। ग्रामीण एसडीएम को बुलाने की मांग कर रहे थे।

[penci_blockquote style=”style-1″ align=”none” author=””]एक्सप्रेसवे पर ग्रामीणों ने की नारेबाजी और हंगामा[/penci_blockquote]

देर तक जब एसडीएम नहीं पहुंचे तो ग्रामीण एक्सप्रेसवे पर पहुंच गए और नारेबाजी करने लगे। यही नहीं, पत्थर डालकर जाम लगा दिया और शव रखकर पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। करीब डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद पुलिस अधिकारियों ने ग्रामीणों को समझा-बुझाकर शांत कराकर एक्सप्रेस-वे खाली कराया। डेढ़ घंटे बाद पहुंचे एसडीएम सदर अभिनव रंजन श्रीवास्तव ने परिवारीजनों को उचित मुआवजा देने की बात कही। लेकिन वह सरकारी नौकरी और मुआवजे की मांग पर अड़े रहे। एसडीएम और सीओ मलिहाबाद के समझाने के बाद ग्रामीणों ने शव को पुलिस को सुपुर्द किया। प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार ने बताया कि कार चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है। हादसे में प्रयुक्त कार भी पुलिस के कब्जे में हैं। इस घटना से घर में कोहराम मचा हुआ है, पुलिस पूरे मामले की पड़ताल कर रही है।

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”Crime News” background=”” border=”” thumbright=”yes” number=”4″ style=”grid” align=”none” displayby=”up_crime_categories” orderby=”random”]

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें