उत्तर प्रदेश की कन्नौज जिले की छिबरामऊ कोतवाली इलाके में भाजपा नेता व कार्यकर्ताओं द्वारा क्षत्रिय महासभा के बैनर तले रैली निकालकर जमकर नियमो का उलंघन करते नजर आए। यहाँ पर सत्ता के नशे में चूर नेता व कार्यकर्ता ने रैली में जमकर असलाह लहराए। इतना ही नही, सुप्रीमकोर्ट के आदेश के बावजूद हनक दिखाने के लिए गाड़ियों में हूटर बजाते रहे।

हैरान करने वाली बात यह थी कि रैली के दौरान जमकर असलह प्रदर्शन होता रहा और वहां पर पुलिस का एक भी सिपाही नजर नही आया। नियमो को ताक पर रखकर रैली इलाके में काफी देर तक घूमती रही। सवाल उठता है कि रैली के नाम पर असलाह लहराने की इजाजत किसने दी। गाड़ियों में हूटर बजाने की इजाजत कहाँ से मिली। इन सवालों का जवाब कन्नौज जिला प्रशासन व पुलिस को देना होगा।

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”संबंधित खबरें” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”4″ style=”grid” align=”none” displayby=”up_news_categories” orderby=”random”]

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें