उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में कार्यकर्ता सम्मेलन में भारतीय जनता पार्टी ने भीड़ जुटाने के लिए एक बार फिर अश्लील डांस का सहारा लिया. पब्लिक को जोड़ने के लिए जमकर बार बालाओं से ठुमके लगवाए गए और अश्लील डांस परोसा गया.

मंच पर सम्मानित नेताओ के सामने जमकर लगे ठुमके

मामला मेरठ जिले के किठौर विधानसभा क्षेत्र के लालपुर गाँव का है, जहाँ बीती रात भारतीय जनता पार्टी का कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया गया था.

इस सम्मेलन में पब्लिक को बुलाने के लिए और भीड़ को नेताओं के आने तक बिठाने के लिए बार बालाओं के जमकर ठुमके लगाए गए और अश्लीलता परोसी गई.

हालांकि जब नेता गण पहुंचे तो डांस को हटा दिया गया और फिर नेताओं के भाषण शुरू हुए लेकिन आयोजन में जैसे डांस बंद हुआ और नेताओं ने अपने भाषण देने शुरू किए वैसे ही जनता रूठ कर चली गई.

डांस बंद होने पर भीड़ हुई नदारद:

वहीं नेताओं की पब्लिक ने एक न सुनी यानी कि इससे यह भी साफ जाहिर होता है कि पब्लिक को अब नेताओं के झूठे दावे और वादे भरे भाषण नहीं चाहिए बल्कि उनको एंटरटेनमेंट चाहिए और शायद यही वजह है पब्लिक डांस तक बैठी रही और भाषण आने के बाद उठ कर चली गई

लेकिन बड़ा सवाल यह है की अश्लील डांस वीडियो के अंदर बंद है इन को पूरी तरह से कोर्ट ने प्रतिबंध किया हुआ है

बावजूद इसके सत्ताधारी पार्टी के नुमाइंदे अपने प्रोग्राम में पब्लिक को हटाने के लिए इस तरह के अश्लील डांस का सहारा ले रहे हैं और खुलेआम कोर्ट के आदेशों की धज्जियां उड़ा रहे हैं.

देखना होगा इस पूरे प्रकरण में भारतीय जनता पार्टी का क्या कहना है और क्या इसमें उनका तक रहेगा.

हालांकि से पहले भी बार जनता पार्टी के एक प्रोग्राम में ऐसा ही हुआ था जिसमें तत्कालीन महानगर अध्यक्ष ने अपने हाथ खड़े करते हुए गेंद आयोजकों के पाले में डाल दी थी और खुद को बता दिया था.

एक बार फिर ऐसा हुआ है तो अब देख रहा होगा इस पूरे मामले में भारतीय जनता पार्टी के नेताओं का क्या कुछ कहना है

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें