16 साल से भूख़ हड़ताल कर अपने हक़ की लड़ाई कर रही मानवाधिकार कार्यकर्ता इरोम शर्मीला ने अपनी पार्टी का गठन कर लिया है।

अगले साल मणिपुर चुनाव में लेंगी भाग :

  • 2002 से लोगों को न्याय दिलाने हेतु इरोम शर्मीला ने की थी भूख हड़ताल।
  • अपनी इस जंग में उन्होंने कई उतार चढ़ाव देखे परंतु वे डिगी नहीं।
  • जिसके बाद इसी साल उन्होंने अपने 16 साल का व्रत तोड़ते हुए अपनी पार्टी बनाने का ऐलान किया था।
  • जिसके बाद आज इरोम ने अपनी पार्टी का गठन कर लिया है।
  • इरोम ने अपनी पार्टी का नाम पीपल रिसर्जेन्स एंड जस्टिस अलायन्स रखा है।
  • बताया जा रहा है कि इरोम अगले साल मणिपुर में होने चुनावों में खाड़ी होंगी।
  • गौरतलब है कि अपनी पार्टी की घोषणा करते हुए इरोम ने एक सन्देश भी दिया।
  • अपने इस सन्देश में इरोम ने कहा कि हम मणिपुर से AFSPA जैसे कठोर नियमों को हटा कर रहेंगे।
  • इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हम मणिपुर की छवि बदलने की कोशिश करेंगे।
  • आपको बता दें कि इरोम भी पिछले 16 सालों से AFSPA के खिलाफ लड़ रही थीं।
  • अपनी इस जंग के दौरान उन्हें कई नाम दिए गये जैसे आयरन लेडी, मेंगौबी  आदि।

यह भी पढ़ें : दादरी हत्याकांड : इखलाक के घर मिला धमकी भरा ख़त!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें