वर्तमान केंद्र सरकार प्रत्येक मोर्चे पर विफल साबित हो रही है जिसका करारा जवाब आने वाले चुनाव में देश की जनता देगी।

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले के चौहान गेस्ट हाउस में ‘संविधान बचाओ देश बचाओ सम्मेलन’ को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश कांग्रेस के पूर्व सदस्य चौधरी सुएब अहमद सिब्बू ने यह बात कहीं.

उन्होंने कहा कि कांग्रेस के साथ हिंदुस्तान की किस्मत जुड़ी हुई है. लोग आशा भरी नज़रों से कांग्रेस की ओर देख रहे हैं.

वर्तमान केंद्र सरकार प्रत्येक मोर्चे पर विफल साबित हो रही है. चुनाव के समय केंद्र सरकार ने जो वायदे किए थे, वे मात्र हवा हवाई साबित हो रहे हैं.

महंगाई की मार से देश की जनता कराह रही है. डीजल, पेट्रोलियम, रसोई गैस, सिलेंडर, रासायनिक खादों के दाम आसमान छू रहे हैं. जिससे देश के नौजवानों और किसानों का भला होने वाला नहीं है ।

प्रधानमंत्री जन धन योजना के तहत गरीबों को ठगा गया-

आज देश की सीमाएं भी सुरक्षित नहीं रह गई हैं.

प्रधानमंत्री जन धन योजना के तहत गांव के गरीब तबके के लोगो ने बैंकों में खाते खुलवा लिए थे लेकिन इससे उन्हें दो पैसे का लाभ नहीं मिला।

कांग्रेस की कथनी और करनी में ज़रा भी फर्क नहीं है. उसने कर्ज माफ़ी के जो वादे किए थे, उसमें किसानों का काफी हद तक ऋण माफ़ हुआ था।

भाजपा की गलत नीतियों के चलते अधिकांश किसान ऋण माफी का लाभ लेने से वंचित रह गए. कांग्रेस शासनकाल में देश की सीमाएं सुरक्षित थी.

प्रदेश सरकार विकास नहीं केवल जनता को गुमराह करने का काम कर रही है. आज लोकतंत्र खतरे में है. हर तरफ अराजकता और लूट का माहौल है.

किसानों की गाढ़ी कमाई से की गई फ़सलों को पशु खाकर के बर्बादी के मुहाने पर पहुंचा रहे हैं.

बिजली भी रोस्टर के मुताबिक नहीं मिल रही है. दोगुना बिल से भी अधिक की वसूली हो रही है.

किसान से लेकर समाज का आखिरी व्यक्ति तक परेशान हैं. सभी अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं. सरकार आंख कान सब बंद कर बैठी है

इस बार जनता देगीं करारा जवाब-

आज देश की जनता को जगाने की जरूरत है इन सभी बातों का आने वाले समय में करारा जवाब देश की जनता देगी।

कार्यक्रम को डॉक्टर पी एल पुनिया तनुज पुनिया , चौधरी शुएब अहमद अतिरिक्त वरिष्ठ कांग्रेसी पदाधिकारियों ने संबोधित किया।

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें