पंजाब में 3 माह बाद चुनाव होने हैं ऐसे में वहां चुनाव का प्रचार प्रसार बड़े जोर शोर से चल रहा ही । चुनाव प्रचार के तहत PM मोदी ने भी मंगलवार को लुधियाना में रैली की । बीते कुछ वर्षों में पंजाब में दलितों पर हो रहे अत्याचारों और उनके खिलाफ होने वाली अपराधिक घटनाओं पर पीएम ने कहा  कि‍ ‘आज भी हमारे दलित भाईयों के साथ दुर्व्यवहार की खबरें सुनने को मिलती है और मेरा सिर शर्म से झुक जाता है।

मौका मिले तो देश का भाग्य बदल सकते हैं दलित :PM मोदी

  • पंजाब में 3 महीने बाद चुनाव होने वाले हैं।
  • ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पंजाब के लुधियाना में रैली कि।

ये भी पढ़ें :पहले भी होती है LOC पार सर्जिकल स्ट्राइक!

  • बीते कुछ वर्षों में पंजाब में दलितों पर हो रहे अत्याचारों और उनके खिलाफ होने वाली अपराधिक घटनाओं पर PM ने कहा
  • कि “उन्होंने सामाजिक विसंगतियों को दूर करने की दिशा में और प्रयास करने के लिए कहा है। “
  • पीएम ने कहा कि‍ ‘आज भी हमारे दलित भाईयों के साथ दुर्व्यवहार की खबरें सुनने को मिलती है”
  • “जिन्हें सुन कर मेरा सिर शर्म से झुक जाता है।”
  • मोदी बोले कि “अगर उन्हें भी मौका मिले तो वे देश का भाग्य बदलने में किसी भी तरह से पीछे नहीं रहेंगे।’
  • बता दें कि पंजाब में 32 फीसदी दलित रहते हैं जिनकी आबादी देश कि सबसे बड़ी दलित आबादी में गिनी जाति है ।
  • गौरतलब है कि पिछले कुछ वर्षों में पंजाब में दलितों पर अत्याचार बहुत बढ़ा है ।
  • सरकार पर भी ये आरोप लगाया जा रहा है कि सरकार ,’दलितों के साथ होने वाले दुर्व्यवहार,अत्याचार और अपराधों को रोकने में पूरी तरह नाकाम साबित हुई है ।

ये भी पढ़ें :‘50 लाख में अब पार्षद भी नहीं मिलता है’- अजीत पवार

 

 

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें